बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) का भले ही तलाक हो चुका है, लेकिन दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. बॉलीवुड का यह एक्स-कपल तलाक के बाद भी एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बना हुआ है. दरअसल, कुछ समय पहले ही किरण राव की फिल्म 'लापता लेडिज' के प्रमोशन में आमिर खान उनके साथ नजर आए थे और दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश लग रहे थे. दोनों के बीच की बॉन्डिंग को देखकर फैन्स भी हैरत में पड़ गए थे कि तलाक के बाद भी दोनों के बीच इतनी अच्छी केमेस्ट्री कैसे हो सकती है? इस बीच तलाक (Divorce) के करीब तीन साल बाद किरण राव ने डिवोर्स के बाद वाली जिंदगी को लेकर कहा है कि तलाक लेना उनके लिए बेहद सुखद रहा है.
हाल ही में किरण राव ने फेय डिसूजा के साथ बातचीत के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा की. उन्होंने इस बातचीत के दौरान बताया कि आमिर खान के साथ उनका तलाक लेना बेहद सुखद रहा है. उन्होंने कहा कि इसे नए सिरे से परिभाषित करने की जरूरत होती है, ऐसा इसलिए क्योंकि हम इंसान हैं और हम बड़े होने के साथ-साथ इंसान के तौर पर भी बदलते हैं. यह भी पढ़ें: आमिर खान सीख रहे हैं क्लासिकल म्यूजिक, रोजाना एक घंटे कर रहे हैं सिंगिंग का रियाज़, एक्स वाइफ किरण राव ने किया खुलासा (Aamir Khan Is Learning Classical Music, Devotes An Hour Every Day To Singing, Reveals Ex Wife Kiran Rao)
तलाक के तीन साल बाद किरण राव ने कहा कि हमें अलग-अलग चीजों की जरूरत होती है, मुझे लगा कि तलाक मुझे खुश कर देगा और ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे सच में बहुत खुश किया है. आगे उन्होंने कहा कि आमिर खान से मुलाकात से पहले भी वो सिंगल थीं और सिंगल रहकर वो अपनी आजादी को दिल से एन्जॉय करती थीं.
किरण ने कहा कि आमिर से पहले मैं काफी समय तक सिंगल थी, मैं अपनी आजादी को काफी एन्जॉय करती थी. हालांकि तब मुझे अकेलापन महसूस होता था, लेकिन अब आमिर से अलग होने के बाद बेटे आजाद की वजह से मुझे ऐसा बिल्कुल भी महसूस नहीं होता है.
एक्टर की एक्स-वाइफ ने आगे कहा- मुझे लगता है कि अकेलापन ही इकलौती ऐसी चीज है, जिसे लेकर ज्यादातर लोग चिंता करते हैं. ऐसे में जब उनका तलाक हो जाता है या कोई साथी खो जाता है, तब उन्हें अकेलेपन का ज्यादा एहसास होता है, लेकिन अब मुझे कोई अकेलापन महसूस नहीं होता है. मुझे दोनों फैमिली का सपोर्ट मिलता है, इसलिए तलाक के बाद भी मेरे साथ अच्छी चीजें ही हो रही हैं और यह एक बहुत ही सुखद तलाक रहा है.
हालांकि किरण राव ने आगे यह भी माना कि आमिर खान के साथ 15 साल की शादी को खत्म करना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें और आमिर खान को भावनात्मक और दिमागी तौर पर रिलेशनशिप को खत्म करने में काफी समय लगा. किरण की मानें तो वो अपने और अपने जीवन के लिए स्वतंत्र और व्यक्तिगत समय चाहती थीं, इसलिए उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: किरण राव ने शेयर कीं इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की गॉर्जियस फोटोज, देखें इनसाइड तस्वीरें (Kiran Rao Shares Gorgeous Photos From Ira Khan And Nupur Shikhare’s Wedding – Pics Inside)
किरण की मानें तो भले ही वो और आमिर खान तलाक लेकर अलग हो गए हैं, लेकिन उन्हें अपने रिलेशनशिप को परिभाषित करने के लिए किसी कागज की जरूरत नहीं है. उनके बीच प्यार और सम्मान आज भी बरकरार है. उन्होंने कहा कि खुशी, गम और एक साथ शेयर की गई कई ऐसी चीजें हैं, जो दोनों एक-दूसरे में देखते हैं. यह एक ऐसी साझेदारी है जो तलाक के बावजूद समय की कसौटी पर हमेशा खरी उतरेगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)