बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की असफलता के बाद आमिर ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. अब दो साल बाद वह एक्टिंग में दोबारा वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बन रही फिल्म सितारे जमीं पर (Sitare Zameen Per) की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस बीच आमिर खान के बारे में एक इंटरेस्टिंग न्यूज़ आ रही है. आमिर खान सिंगिंग सीख (Aamir Khan Is Learning Classical Music) रहे हैं और ये खुलासा खुद उनकी एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) ने किया है.
आमिर खान को सिंगिंग का शौक पहले से ही है और ये बात तब पता चली थी जब उन्होंने अपनी फिल्म गुलाम ने आती क्या खंडाला... गाने को अपनी आवाज दी थी. लेकिन अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी गायकी में भी परफेक्शन लाने की कोशिश में जुटे हैं, जिसके लिए वह बाकायदा शास्त्रीय संगीत सीख रहे हैं.
आमिर खान की एक्स वाइफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया, साथ ही आमिर के म्यूजिक लव के बारे में भी बताया. किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. किरण ने अपने इंटरव्यू में बताया कि आमिर खान को ओल्ड हिंदी गाने बेहद पसंद हैं. किरण राव ने बताया, "आमिर को गाइड फिल्म का गाना 'कांटों से खींचकर ये आंचल...' बहुत पसंद है और वो अक्सर ये गाना सुनते हैं और गुनगुनाते भी हैं. उनका गाना चलता रहता है. उन्हें म्यूजिक से बहुत प्यार है."
किरण राव ने आगे बताया, "आमिर आजकल सिंगिंग बकायदा सीख रहे हैं. उनका आजकल रियाज चलता रहता है. एक दीदी आती हैं और उनसे आमिर क्लासिकल सिंगिंग सीख रहे हैं. तो उनका तो आजकल डेली रियाज चल रहा है."
कुछ महीने पहले आमिर ने भी इस बारे में बात की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "आजकल मैं सिंगिंग सीख रहा हूं. ये जो मेरे हाथ में आप धागा देख रहे हैं, वो मेरी गुरु सुचेता (गायिका सुचेता बसरूर) जी ने बांधा है. मैं उनका शिष्य बना हूं. मैं उनसे इंडियन क्लासिकल म्यूजिक सीख रहा हूं. मैं उनसे पिछले चार-छह महीनों से सीख रहा हूं." आमिर हर रोज एक घंटा गाने के रियाज कर रहे हैं.
बता दें कि कुछ महीनों पहले आमिर अपनी बेटी आयरा खान ने शादी रचाई है. उनके संगीत सेरेमनी में भी आमिर खान गाते नजर आए थे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
आमिर खान (Aamir Khan birthday) आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सेलेब्स और फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. एक्टर ने पैपराजी, एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज की टीम के साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.