8 जुलाई 2016 को भोपाल में शादी करने वाला ये जोड़ा अब मालदीव के लिए रवाना हो चुका है. ये दोनों ही इस दिन को बेहद खास बनाना चाहते थे जिसके लिए इन्होने मालदीव को चुना.
एक टीवी चैनल से बातचीत में विवेक और दिव्यांका ने अपनी एनिवर्सरी का प्लान शेयर किया था. विवेक ने बताया कि ‘हमारी हाल में ही शादी हुई है इसलिए मैं और दिव्यांका साथ में कुछ वक्त बिताना चाहते थे और दुनिया घूमना चाहते थे. तो हम इसे अपने बिजी शेड्यूल में फिट करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये हैं उनके हॉलिडे की पिक्स.
https://www.instagram.com/p/Bk8a8QNgyx9/?hl=en&taken-by=vivekdahiya
https://www.instagram.com/p/Bk8BXyOn0Nr/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya
https://www.instagram.com/p/Bk6-V71nHQU/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya
ये भी पढ़ें: अपनी पार्टनर से मार खा चुके हैं ये एक्टर्स
Link Copied
