Close

स्विमिंग पूल में मस्ती करती दिखीं दिव्यांका त्रिपाठी, पहली बार एक्ट्रेस ने शेयर कीं ऐसी कूल पिक्चर्स, फैंस को था कब से इंतज़ार! (Divyanka Tripathi Chilling In The Pool, Actress Shares Mesmerising, Cool Pictures)

हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि वो सोशल मीडिया पर बोल्ड और बिकिनी पिक्चर्स शेयर नहीं करतीं क्योंकि उन्हें बिकिनी पहनने में शर्म आती है और उनमें वो कॉन्फ़िडेन्स नहीं है. दिव्यांका ने अपनी इस झिझक और संकोच के बारे में काफ़ी खुलकर बात की थी. दिव्यांका ने ये भी कहा था कि जो भी खूबसूरत एक्ट्रेस बिकिनी पिक्चर्स डालती हैं उनमें काफ़ी कॉन्फ़िडेन्स है और मैं उनकी सराहना करती हूं.

दिव्यांका अक्सर ही इंडियन आउटफिट्स में नज़र आती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के इंतज़ार को ख़त्म किया और पूल में मस्तीभरे अंदाज़ की अपनी कूल तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें मिल रहा है फैंस का भरपूर प्यार. क्योंकि दिव्यांका का ऐसा कूल अंदाज़ पहली बार सामने आया है और इन्हें देख लग रहा है कि वो अपनी छुट्टियां काफ़ी एंजॉय कर रही हैं. हालाँकि दिव्यांका की इन पूल पिक्चर्स को भी बिकिनी पिक्चर्स नहीं कहा जा सकता, क्योंकि एक्ट्रेस ने बड़ी अदा और शालीनता से इन्हें शेयर किया है.
दिव्यांका ने कैप्शन भी कूल हि दिया है इन पिक्चर्स को कि ज़िंदगी बहुत ठहरी हुई है? जो भी आपके आसपास है उसकी ही झालर बुनें. अपनी लहरें खुद बनाएं!

Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi

दिव्यांका के पति विवेक भी मस्ती में मूड में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने भी अपने इंस्टा पेज पर ऐसी ही पूल मस्ती की पिक्स शेयर कीं हैं और इन तस्वीरों को भी काफ़ी प्यार मिल रहा है. फैंस विवेक की फ़िटनेस और फ़्लेक्सिबिलिटी के दीवाने हो गए हैं!

Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi

दोनों की तस्वीरों को देख लग रहा है कि वो किसी लग्ज़ुरीयस जगह पर हॉलिडे एंजॉय कर रहे हैं... क्योंकि लोकेशन काफ़ी खूबसूरत नज़र आ रही है.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article