दिव्यांका जितनी उम्दा कलाकार हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं. उनकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि देसी लुक को वो जिस तरह से कैरी करतीं हैं दूसरा शायद ही कोई कर पाए. भारतीय परिधानों में वो वाक़ई लगतीं हैं बेहद प्यारी और उनके फ़ैंस भी उन्हें इसी रूप में अधिक पसंद करते हैं. तो आप भी देखें उनकी ये स्टनिंग पिक्स, जिनमें वो लग रही हैं बहुत ही प्यारी और मासूम.
Link Copied