दिव्यांका त्रिपाठी दहिया की ख़ूबसूरती और टैलेंट के तो सभी क़ायल हैं. उनकी भोली सूरत और प्यारी मुस्कान पर ही तो फैंस फिदा हैं. दूसरी तरफ़ उनका ट्रेडिशनल लुक भी उनको बाक़ी एक्ट्रेसेस से अलग बनाता है.
दिव्यांका को कभी भी हमने रिवीलिंग कपड़ों में नहीं देखा. यही बात उनके फैंस को बेहद पसंद भी है और खुद दिव्यांका ने भी ये बात कही थी कि वो इस तरह के कपड़ों में असहज महसूस करती हैं और उनकी हिम्मत नहीं होती कि वो कभी शॉर्ट या बिकिनी में पिक्चर्स पोस्ट करें.
लेकिन अब दिव्यांका थोड़ी बदल चुकी हैं. वो सुपर हॉट लगने लगी हैं, लेकिन हां यहां भी उन्होंने बिना रिवीलिंग कपड़ों के ही ये कर दिखाया है. दिव्यांका की हाल ही की तस्वीरें देख फैंस भी हैरान हो गए, क्योंकि वो इतनी ग्लैमरस लग रही हैं कि उनको पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.
फैंस को उनका ये अंदाज़ और अवतार भी बेहद पसंद आ रहा है और वो जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनकी हर पिक पर वो यही कहते हैं कि उफ़्फ़ क्या लग रही हो आप… कोई उनको किलर कहता है तो कोई उनका डाय हार्ड फ़ैन खुद को बताता है… आप भी देखें दिव्यांका का ये ग्लैमरस रूप…