Close

आख़िर क्यों अधूरी रह गई थी दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा की प्रेम कहानी! (Divyanka Tripathi’s Break Up Story: Why Did Divyanka And Sharad Malhotra Break Up?)

सात साल का रिश्ता और एक पल में टूट गया. कुछ ऐसा ही हुआ था दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा के साथ भी. बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर दोनों की प्रोफेशनल मुलाक़ात हुई थी और उसके बाद दोस्ती बढ़ी जो प्यार में तब्दील हो गई. लोगों को भी इन दोनों की रील और रियल लाइफ़ केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही थी और रिश्ता मज़बूत था तभी तो पूरे सात साल तक चला, तो फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों का ये खूबसूरत रिश्ता शादी के पवित्र बंधन के अंजाम तक नहीं पहुंच पाया.

Divyanka And Sharad Malhotra

खबरों से यही पता चलता है कि दिव्यांका एक वक़्त के बाद अपने रिश्ते को अफ़िशियल करना चाहती थीं यानी वो शादी करना चाहती थीं लेकिन शरद इसके लिए तैयार नहीं थे और फिर इसी वजह से दोनों के बीच दूरियाँ इतनी बढ़ती चली गई कि रास्ते ही अलग हो गए. दिव्यांका का भी मानना था कि प्यार दोनों तरफ़ से होता है और अगर कोई एक भाग रहा है तो उसके पीछे भागने से फायदा नहीं.

Divyanka And Sharad Malhotra

इस रिश्ते के टूटने के बाद भी दिव्यांका बहुत ही फ़ोकस्ड थीं कि उन्हें रिश्ते में क्या चाहिए. उनका मानना था कि अब वो ऐसा कोई रिश्ता नहीं चाहतीं जहां सालों तक अफ़ेयर चले और उसके बाद जब शादी की बात हो तो दोनों कहें कि अभी सोचा नहीं. वो रिश्ते में कमिटमेंट चाहती थीं और वो इन्हें मिला विवेक दहिया से. यही वजह है कि दोनों बेहद खुश है.

Divyanka Tripathi Sharad Malhotra

शरद ने मानी अपनी ग़लती: हालाँकि अब जा के शरद को भी अपनी ग़लती का एहसास ज़रूर हुआ और इसीलिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही कि उनका और दिव्यांका का रिश्ता बेहद खूबसूरत था, लेकिन वो उस वक़्त मैच्योर नहीं थे. शादी की बात होते ही उनके हाथ पैर ठंडे होने लगते थे. लेकिन इंसान से ही ग़लती होती है और समय के साथ वो ग़लतियों से सीखता है और परिपक्व बनता है.

Divyanka Tripathi Sharad Malhotra

जब शरद से पूछा गया कि क्या दो पुराने प्रेमी अच्छे दोस्त बन सकते हैं तो उन्होंने कहा कि इसमें वक़्त लगता है पर यह असंभव भी नहीं.

आज दिव्यांका विवेक के साथ बेहद खुश हैं और शरद भी अपनी लाइफ़ में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन शरद को कहीं ना कहीं दिव्यांका खोने का दर्द भीतर ही भीतर सालता है और उन्हें अपनी ग़लती पर पछतावा भी है.

Share this article