पूरे देश के साथ ही पूरा बॉलीवुड भी दीवाली सेलिब्रेट कर रहा है. बॉलीवुड एक्ट्र्स ने भी अपने इन- हाउस दिवाली लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जहां सभी बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. कियारा आडवाणी, शिल्पा शेट्टी से लेकर अनुष्का, नोरा फतेह, कटरीना तक सभी परफेक्ट दीवाली मूड में नज़र आ रहे हैं. आइये देखें इस बार दीवाली में किस स्टार ने क्या पहना.
मलाइका अरोरा
मलाइका ने इस बार दिवाली लुक के लिए अनामिका खन्ना का रेड लहंगा और हैवी चोली सेलेक्ट की थी, साथ में हैवी ज्वैलरी लुक में वो हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं. ये फ़ोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैन्स को दीवाली की शुभकामनाएं भी दीं और लिखा, दीवाली और धनतेरस के अवसर पर कामना करती हूँ कि आप सबके घर लक्ष्मी का वास हो और कोरोना का नाश हो.
नोरा फतह अली
दिवाली के खास मौके पर नोरा फतेही का यह इंडियन लुक लोगों को खूब पसन्द आ रहा है. अपनी इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "आप सभी को शुभकामनाएं..." लहंगे, बालों में गजरा, गले में हार और हाथ में दीया लिए नोरा फतेही दीवाली लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने डिज़ाइनर अनिता डोंगरे का डिज़ाइन किया ट्रेडीशनल आउटफिट सेलेक्ट किया. और खूबसूरत स्माइल के साथ ये फ़ोटो शेयर करते हुए फैंस को दीवाली विश किया.
कियारा आडवाणी
कुछ ऐसा था कियारा आडवाणी का दिवाली लुक. पिंक एथनिक लहंगा, ज्वेलरी और बालों में कर्ल... कियारा के इस खूबसूरत दीवाली लुक ने सबका दिल जीत लिया है.
कटरीना कैफ
दीवाली लुक के लिए कटरीना ने फूशिया पिंक रंग की साड़ी पहनी थी और इस साड़ी में वो कमाल को लग रही थी. सोशल मीडिया पर अपने दीवाली लुक की फ़ोटो शेयर करते हुए कटरीना ने अपने फैन्स के लिए लिखा, 'प्यार और शुभकामनाएं.'
अनुष्का शर्मा
अनुष्का दीवाली पर ऑफ व्हाइट कलर के बेहद खूबसूरत सलवार कमीज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आईं. इस सिंपल से सूट को उन्होंने हेवी ईयरिंग्स के साथ कंबाइन किया था और बहुत ही एलिगेंट लग रही थीं.
कंगना रनौत
कंगना ने दीवाली पर ट्रेडिशनल लुक में अपनी बेहद खूबसूरत फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, "दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है. आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है, इस रस्म को अंदरेरा कहते हैं. सबको दीपावली की शुभकामनाएं."
बिपाशा बसु
बिपाशा ने इस बार दीवाली पर येलो ट्रेडिशनल ड्रेस में फोटोज शेयर कीं. लव बर्ड्स करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा का ये दीवाली लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन का नया हेयर लुक इन दिनों उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा दीवाली पर उनका ये पारंपरिक अंदाज़ भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. दीवाली विश करते हुए उन्होंने अपनी बहन के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं और लिखा, 'दीवाली आ गई, अब सब ठीक हो जाएगा, हैप्पी दीवाली!!'
सलमान खान
बॉलीवुड के सल्लू भी दीवाली पर रेड रंग के कुर्ते में नज़र आये. उन्होंने भी फ़ोटो शेयर करके खास अंदाज में अपने फैंस को दीवाली विश किया, साथ ही सेफ रहने की अपील भी की.
सारा अली खान
सारा दीवाली पर पर्पल येलो कलर कॉम्बिनेशन में हैवी सलवार चूड़ीदार में नज़र आईं और साथ में हैवी ईयरिंग्स और राजस्थानी मोजड़ी उनके लुक को और भी स्टनिंग बना रहे हैं.
जान्हवी कपूर
दिवाली पूजा के लिए जाह्नवी कपूर का ट्रेडिशनल अंदाज नजर आया. येलो साड़ी में जाह्नवी कपूर स्टनिंग लग रही हैं.