Close

दिवाली 2020- शिल्पा शेट्टी, कियारा से लेकर नोरा-कटरीना तक देखें बॉलीवुड स्टार्स खूबसूरत ट्रेंडिंग फेस्टिव लुक (Diwali 2020: Shilpa Shetty, Kiara To Nora-Katrina… Bollywood Stars Diwali Look are trending on social media)

पूरे देश के साथ ही पूरा बॉलीवुड भी दीवाली सेलिब्रेट कर रहा है. बॉलीवुड एक्ट्र्स ने भी अपने इन- हाउस दिवाली लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं, जहां सभी बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. कियारा आडवाणी, शिल्पा शेट्टी से लेकर अनुष्का, नोरा फतेह, कटरीना तक सभी परफेक्ट दीवाली मूड में नज़र आ रहे हैं. आइये देखें इस बार दीवाली में किस स्टार ने क्या पहना.

मलाइका अरोरा
मलाइका ने इस बार दिवाली लुक के लिए अनामिका खन्ना का रेड लहंगा और हैवी चोली सेलेक्ट की थी, साथ में हैवी ज्वैलरी लुक में वो हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं. ये फ़ोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैन्स को दीवाली की शुभकामनाएं भी दीं और लिखा, दीवाली और धनतेरस के अवसर पर कामना करती हूँ कि आप सबके घर लक्ष्मी का वास हो और कोरोना का नाश हो.

Malaika Arora
Malaika Arora
Malaika Arora



नोरा फतह अली
दिवाली के खास मौके पर नोरा फतेही का यह इंडियन लुक लोगों को खूब पसन्द आ रहा है. अपनी इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "आप सभी को शुभकामनाएं..." लहंगे, बालों में गजरा, गले में हार और हाथ में दीया लिए नोरा फतेही दीवाली लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Nora Fatehi
Nora Fatehi
Nora Fatehi
Nora Fatehi


शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने डिज़ाइनर अनिता डोंगरे का डिज़ाइन किया ट्रेडीशनल आउटफिट सेलेक्ट किया. और खूबसूरत स्माइल के साथ ये फ़ोटो शेयर करते हुए फैंस को दीवाली विश किया.

Shilpa shetty
Shilpa shetty



कियारा आडवाणी
कुछ ऐसा था कियारा आडवाणी का दिवाली लुक. पिंक एथनिक लहंगा, ज्वेलरी और बालों में कर्ल... कियारा के इस खूबसूरत दीवाली लुक ने सबका दिल जीत लिया है.

Kiara Advani
Kiara Advani
Kiara Advani



कटरीना कैफ
दीवाली लुक के लिए कटरीना ने फूशिया पिंक रंग की साड़ी पहनी थी और इस साड़ी में वो कमाल को लग रही थी. सोशल मीडिया पर अपने दीवाली लुक की फ़ोटो शेयर करते हुए कटरीना ने अपने फैन्स के लिए लिखा, 'प्यार और शुभकामनाएं.'

Katrina Kaif



अनुष्का शर्मा
अनुष्का दीवाली पर ऑफ व्हाइट कलर के बेहद खूबसूरत सलवार कमीज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आईं. इस सिंपल से सूट को उन्होंने हेवी ईयरिंग्स के साथ कंबाइन किया था और बहुत ही एलिगेंट लग रही थीं.

Anushka Sharma
Anushka Sharma
Anushka Sharma



कंगना रनौत
कंगना ने दीवाली पर ट्रेडिशनल लुक में अपनी बेहद खूबसूरत फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, "दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है. आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है, इस रस्म को अंदरेरा कहते हैं. सबको दीपावली की शुभकामनाएं."

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut



बिपाशा बसु
बिपाशा ने इस बार दीवाली पर येलो ट्रेडिशनल ड्रेस में फोटोज शेयर कीं. लव बर्ड्स करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा का ये दीवाली लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Bipasha Basu
Bipasha Basu



कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन का नया हेयर लुक इन दिनों उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा दीवाली पर उनका ये पारंपरिक अंदाज़ भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. दीवाली विश करते हुए उन्होंने अपनी बहन के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं और लिखा, 'दीवाली आ गई, अब सब ठीक हो जाएगा, हैप्पी दीवाली!!'

Karthik aryan
Karthik aryan
Karthik aryan



सलमान खान
बॉलीवुड के सल्लू भी दीवाली पर रेड रंग के कुर्ते में नज़र आये. उन्होंने भी फ़ोटो शेयर करके खास अंदाज में अपने फैंस को दीवाली विश किया, साथ ही सेफ रहने की अपील भी की.

Salman Khan



सारा अली खान
सारा दीवाली पर पर्पल येलो कलर कॉम्बिनेशन में हैवी सलवार चूड़ीदार में नज़र आईं और साथ में हैवी ईयरिंग्स और राजस्थानी मोजड़ी उनके लुक को और भी स्टनिंग बना रहे हैं.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan



जान्हवी कपूर
दिवाली पूजा के लिए जाह्नवी कपूर का ट्रेडिशनल अंदाज नजर आया. येलो साड़ी में जाह्नवी कपूर स्टनिंग लग रही हैं.

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

Share this article