- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Diwali 2019: शाहरुख ख़ान ने ...
Home » Diwali 2019: शाहरुख ख़ान ने ...
Diwali 2019: शाहरुख ख़ान ने एश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर को आग से बचाया. (Diwali Bash 2019: Fire Accident At Amitabh Bachchan’s Diwali Party, Shahrukh Khan Comes To Rescue)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर हो रही दिवाली पार्टी (Diwali Party) में आधी रात को एश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तुरंत शाहरुख ख़ान उनके क़रीब पहुंच अपनी कोट से आग बुझाने लगे. इसमें शाहरुख भी जल गए. फ़िलहाल अर्चना ख़तरे से बाहर हैं. सच, रिल लाइफ में ही नहीं, रियल लाइफ में भी शाहरुख बिंदास हीरो और बादशाह हैं.
इस बार दिवाली पर शाहरुख कहीं नायक रहे, तो कहीं विवादों से भी घिरे रहे. जब उन्होंने पत्नी गौरी व बेटे अबराम के साथ माथे पर तिलक लगी हुई फोटो शेयर की थी, तब उन्हें काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. ऐसे में शबाना आज़मीजी ने न केवल उनका बचाव किया, बल्कि टोलर्स को भी आड़े हाथ लिया. इन दिनों शाहरुख फैमिली के साथ काफ़ी बढ़िया समय बिता रहे हैं. कभी वे बच्चों को पिज़्ज़ा बनाकर खिला रहे हैं, तो कभी उनके साथ पूजा-पाठ भी कर रहे हैं. साथ ही कई दिवाली पार्टी भी अटेंड कर रहे हैं.
पार्टी से याद आया अमिताभ बच्चन ने भी दो साल बाद अपने घर जलसा में शानदार दिवाली की पार्टी दी. इसमें फिल्मी दुनिया की जानी-मानी हस्तियों, जैसे- अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, शाहरुख ख़ान, गौरी, शाहिद कपूर, मीरा कपूर, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर के अलावा खिलाड़ी व मुकेश अंबानी भी सपरिवार सम्मलित हुए. सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज़ के साथ-साथ अमितजी के घर पूजा-अर्चना की तस्वीरें भी काफ़ी वायरल रहीं.
T 3531 – On this auspicious day and week of Deepawali .. love and affection from our abode JALSA .. and prayers for fulfilment , peace and prosperity ..🙏🍀
सुख शांति समृद्धि , सदा 💕 pic.twitter.com/YdWaLdWM8h
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 28, 2019
T 3532 – On the auspicious festive week our love and prayers to all ..
इस शुभ अवसर पे हमारी शुभकामनाएँ 🙏💕 pic.twitter.com/DcH2RaowNe— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 29, 2019
T ३५३३ – 3533 – मेरे पूरे मुहल्ले में दिवाली के दिन , और उसके बाद वाले दिनों में ,जहाँ हज़ारों सुनायी देते थे , केवल ४, four पटाखे सुनाई दिए … आज केवल दो २ …
ये असम्भव है , लेकिन सम्भव हो गया ।
जनता जनारधन होती है …. उसके साथ बहस नहीं करना चाहिए !! pic.twitter.com/9FUL0e1d8P— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 29, 2019
लोगों द्वारा पटाखों को लेकर जागरुकता से अमितजी इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने इसका ज़िक्र सोशल मीडिया पर किया और जनता जर्नादन के ताक़त की भी ख़ूब तारीफ़ की. आइए, फेस्टिवल के इस मौसम को और भी ख़ुशगवार बनाने के लिए अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी, पूजा, अन्य मशहूर सेलिब्रिटीज़ की मस्ती-हंगामा से भरी तस्वीरों से रू-ब-रू होते हैं…
यह भी पढ़े: हैप्पी दिवाली: सितारों की मस्ती-धमाल से भरी दिवाली… (Happy Diwali: Stars Celebration)