Close

Diwali 2019: शाहरुख ख़ान ने एश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर को आग से बचाया. (Diwali Bash 2019: Fire Accident At Amitabh Bachchan’s Diwali Party, Shahrukh Khan Comes To Rescue)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर हो रही दिवाली पार्टी (Diwali Party) में आधी रात को एश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तुरंत शाहरुख ख़ान उनके क़रीब पहुंच अपनी कोट से आग बुझाने लगे. इसमें शाहरुख भी जल गए. फ़िलहाल अर्चना ख़तरे से बाहर हैं. सच, रिल लाइफ में ही नहीं, रियल लाइफ में भी शाहरुख बिंदास हीरो और बादशाह हैं. Amitabh Bachchan’s Diwali Party इस बार दिवाली पर शाहरुख कहीं नायक रहे, तो कहीं विवादों से भी घिरे रहे. जब उन्होंने पत्नी गौरी व बेटे अबराम के साथ माथे पर तिलक लगी हुई फोटो शेयर की थी, तब उन्हें काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. ऐसे में शबाना आज़मीजी ने न केवल उनका बचाव किया, बल्कि टोलर्स को भी आड़े हाथ लिया. इन दिनों शाहरुख फैमिली के साथ काफ़ी बढ़िया समय बिता रहे हैं. कभी वे बच्चों को पिज़्ज़ा बनाकर खिला रहे हैं, तो कभी उनके साथ पूजा-पाठ भी कर रहे हैं. साथ ही कई दिवाली पार्टी भी अटेंड कर रहे हैं. Amitabh Bachchan’s Diwali Party पार्टी से याद आया अमिताभ बच्चन ने भी दो साल बाद अपने घर जलसा में शानदार दिवाली की पार्टी दी. इसमें फिल्मी दुनिया की जानी-मानी हस्तियों, जैसे- अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, शाहरुख ख़ान, गौरी, शाहिद कपूर, मीरा कपूर, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर के अलावा खिलाड़ी व मुकेश अंबानी भी सपरिवार सम्मलित हुए. सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज़ के साथ-साथ अमितजी के घर पूजा-अर्चना की तस्वीरें भी काफ़ी वायरल रहीं. https://twitter.com/SrBachchan/status/1188708011432300545 https://twitter.com/SrBachchan/status/1189044668417245185 https://twitter.com/SrBachchan/status/1189260480126377984 लोगों द्वारा पटाखों को लेकर जागरुकता से अमितजी इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने इसका ज़िक्र सोशल मीडिया पर किया और जनता जर्नादन के ताक़त की भी ख़ूब तारीफ़ की. आइए, फेस्टिवल के इस मौसम को और भी ख़ुशगवार बनाने के लिए अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी, पूजा, अन्य मशहूर सेलिब्रिटीज़ की मस्ती-हंगामा से भरी तस्वीरों से रू-ब-रू होते हैं... Amitabh Bachchan’s Diwali Party Amitabh Bachchan’s Diwali Party Amitabh Bachchan’s Diwali Party Amitabh Bachchan’s Diwali Party Amitabh Bachchan’s Diwali Party Amitabh Bachchan’s Diwali Party Amitabh Bachchan’s Diwali Party Amitabh Bachchan’s Diwali Party     Amitabh Bachchan’s Diwali Party Amitabh Bachchan’s Diwali Party यह भी पढ़ेहैप्पी दिवाली: सितारों की मस्ती-धमाल से भरी दिवाली… (Happy Diwali: Stars Celebration)

Share this article