पिक्स को देखकर समझ में आ रहा है कि वियाना अपने परिवार में शामिल हुई अपनी छोटी बहन को देखकर कितनी ख़ुश है. वह अपनी बहन के हथेलियों को किस कर रही है....
दीया और बाती हम की एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने इस सीरियल के अलावा रुक जाना नहीं, तू मेरा हीरो जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. पूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा इस साल अप्रैल में की थी. प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए उन्होंने अपनी बेची वियाना की पिक शेयर करते हुए लिखा, प्यार करने के लिए एक और...जल्द ही हमारा परिवार चार लोगों का हो जाएगा..हमारा परिवार बढ़ रहा है. ब्लेस्ड...
पूजा के पति पुष्कर पंडित जो कि एक टीवी डायरेक्टर हैं, उन्होंने तू मेरा हीरो डायरेक्ट किया था. इसी शो के सेट पर पूजा और पुष्कर मिले और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. उन्होंने थोड़े समय डेट करने के बाद 22 फरवरी 2016 में शादी कर ली.
ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः कबीर सिंह (Film Review Of Kabir Singh)
Link Copied
