दीया और बाती हम की पूर्वी यानी पूजा शर्मा ने अपनी गोदभराई की पिक्चर्स शेयर की हैं. पूजा अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं और बेहद एक्साइटेड हैं. साड़ी में पूजा ख़ूबसूरत लग रही थीं. उनके चेहरे का ग्लो बता रहा है कि कितनी बेसब्री से उन्हें अपने बेबी का इंतज़ार है. पिक्चर्स में उनके साथ उनके हसबैंड पुष्कर पंडित भी हैं.



Link Copied