- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
जारी है सुनील-कपिल वॉर! सुनील ने...
Home » जारी है सुनील-कपिल वॉर! सुन...
जारी है सुनील-कपिल वॉर! सुनील ने कपिल शर्मा से कहा, ‘भगवान की तरह ऐक्ट मत करो’ (Don’t Act Like A God- Sunil Grover)

सुनील ग्रोवर ने दिया करारा जवाब कपिल शर्मा को. तीन दिनों पहले प्लेन में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद कपिल ने अपना पक्ष रखा था और एक ट्वीट करके माफ़ी भी मांगी थी. लेकिन लगता है सुनील कपिल को माफ करने के मूड़ में नहीं हैं. सुनील ने कपिल को टैग करते हु एक लेटर लिखा है, जिसकी शुरुआत उन्होंने की, एक दोस्त की तरफ से, विद लव…लेटर में उन्होंने लिखा है, “भाई जी, आपने मुझे बहुत दुख पहुंचाया है. काम के दौरान आपसे बहुत कुछ सीखने का मौक़ा मिला. आपसे बस एक रिक्वेस्ट है, जितना प्यार आप जानवरों से करते हैं, उतना इंसानों से भी करें. हर कोई आप की तरह भले ही कामयाब न हो या आपकी तरह प्रतिभाशाली न हो, लेकिन अगर हर कोई प्रतिभाशाली हो जाएगा तो आपकी रिस्पेक्ट कौन करेगा. इसलिए उनके प्रति भी थोड़ा आभार व्यक्त करें. अगर आपको कोई सही बात सीखा रहा है, तो उसे गालियां न दें. गालियां देते वक्त आप को ध्यान रखना चाहिए था कि आसपास महिलाएं भी थीं, जिनका दोष सिर्फ़ इतना था कि वो हमारे साथ सफर कर रही थीं. थैंक्स मुझे ये समझाने के लिए कि ये शो आप का है और आप किसी को भी शो से बाहर फेंक सकते हैं. आप अपने फील्ड में बहुत अच्छे हैं, लेकिन भगवान बनने की कोशिश न करें. अपना ध्यान रखें. आप और सक्सेसफुल हों, मैं इसकी कामना करता हूं.”
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
सुनील के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल ने लिखा, “पाजी दिल जीत लिया आपने… अब मैं तुम्हें और प्यार करने लगा हूं, पहले से भी ज़्यादा.”
paji dil jitt liya tusi.. now I love u more n more n more .. hun bada mazaa aan wala a.. akal aan to baad.. I love u.
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 21, 2017