पति की लंबी उम्र के लिए देशभर में महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती हैं, लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच इस व्रत को लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस अपने पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. आज भले ही हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो भी अपने पति बोनी कपूर के लिए हर साल करवा चौथ का व्रत करती थीं. एक बार वो करवा चौथ वाले दिन सफर कर रही थीं, तभी उन्होंने चांद का दीदार करने के लिए फ्लाइट में पायलट से अजीबो-गरीब डिमांड कर दी थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली एक्ट्रेस आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो अपने चाहने वालों के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगी. श्रीदेवी के निधन के कई साल बाद भी उनसे जुड़े किस्से लगतार सुनने को मिलते रहते हैं. उनसे जुड़ी दिलचस्प कहानियां भी सुनने को फैन्स बेताब रहते हैं. उन्हीं किस्सों में से एक है करवा चौथ से जुड़ा किस्सा. यह भी पढ़ें: स्कूल के दिनों में जान्हवी कपूर से हो गया था एक लड़के को प्यार, भनक लगते ही श्रीदेवी ने स्कूल पहुंचकर किया था यह काम (Boy had Fallen in Love with Janhvi Kapoor during her School Days, Knowing this Sridevi Did this Thing After Reaching Her School)
दरअसल, एक बार श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ फ्लाइट में सफर कर रही थीं. उस दिन करवा चौथ था और श्रीदेवी ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था, लेकिन जिस वक्त चांद का दीदार करना था, उस वक्त वो फ्लाइट में सफर कर रही थीं, इसलिए व्रत नहीं खोल पा रही थीं.
ऐसे में श्रीदेवी को एक तरकीब सूझी और वो पायलट के पास पहुंच गईं. श्रीदेवी ने पायलट से कहा कि उन्होंने करवा चौथ का व्रत रखा है और फ्लाइट में होने की वजह से अंधेरे में वो चांद नहीं देख पा रही हैं. उन्होंने कहा कि आप प्लीज मुझे चांद दिखा दीजिए, ताकि मैं अपना व्रत उसे देखकर खोल पाऊं.
श्रीदेवी की इस डिमांड को सुनने के बाद पायलट उन्हें इनकार नहीं कर सका और फिर उसने प्लेन को ऐसी दिशा घुमाया, जहां से एक्ट्रेस को चांद दिख सके और हुआ भी ऐसा... पायलट की वजह से श्रीदेवी ने जमीन से कई किलोमीटर ऊपर हवा में चांद देखकर अपना करवा चौथ का व्रत खोला. यह भी पढ़ें: कई हिट फिल्मों में साथ किया काम, फिर भी एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करती थीं जया प्रदा और श्रीदेवी (Worked together in Many Hit Films, Yet Jaya Prada and Sridevi did not Like to See Each Other)
गौरतलब है कि श्रीदेवी के अचानक निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था, उनकी फैमिली अक्सर श्रीदेवी की याद में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. बोनी कपूर भी समय-समय पर श्रीदेवी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जबकि जान्हवी भी अपनी मां को अक्सर मिस करती रहती हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)