Close

ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि… राधे का नया पोस्टर शेयर कर सलमान खान ने स्टाइलिश अंदाज़ में किया रिलीज़ डेट का एलान! (Eid Ka Commitment Tha, Eid Par Hi Yayenge Kyunki… Salman Khan Announces The Release Date Of Radhe With A New Poster)

सलमान खान सच में हैं दबंग खान और अपने मन के सुल्तान क्योंकि वो हर चीज़ करते हैं अपने ही अलग अंदाज़ में. सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड की रिलीज़ डेट का ऐलान बड़े स्टाइलिश तरीक़े से ट्विटर पर किया. उन्होंने राधे का नया पोस्टर शेयर करके लिखा ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने...... इसके आगे की लाइंस का अंदाज़ा लगना ज़रा भी मुश्किल नहीं क्योंकि ये सलमान का काफ़ी फेमस डायलॉग है कि एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो मैं अपने आपकी भी नहीं सुनता...!

Radhe

इसके बाद सलमान ने हैशटैग में राधे की रिलीज़ डेट बताई कि राधे की रिलीज़ होगी दो महीने बाद यानी 13 मई को!

https://twitter.com/beingsalmankhan/status/1370623171863269377?s=21

दरअसल सलमान से जब पहले राधे की रिलीज़ के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो फ़िल्म तभी रिलीज़ करेंगे जब हालात सामान्य होंगे और सिनेमाघर खुल जाएंगे, क्योंकि ऐसे हालात में लोगों के स्वास्थ्य और जान को वो ख़तरे में नहीं डालना चाहते!

Radhe

राधे को डायरेक्ट किया है प्रभु देवा ने और ये सलमान की फ़िल्म वांटेड की सीक्वल है, वांटेड में सलमान ने आईपीएस राजवीर सिंह शेखावत उर्फ राधे का किरदार निभाया था और अब राधे से लोगों को और सिनेमाघरों के मालिकों को भी काफ़ी उम्मीदें हैं क्योंकि उन्होंने सलमान से आग्रह किया था कि राधे को ईद पर रिलीज़ किया जाए क्योंकि उनको लगता है कि ये फ़िल्म दर्शकों को ज़रूर सिनेमाघरों तक खींच लाएगी और घाटे में चल रहे सिनेमाघरों की क़िस्मत खुल जाएगी. उस वक़्त भी सलमान ने ट्वीट किया था कमिटमेंट ईद का है और ईद पर रिलीज़ होगी. इस साल यानी 2021 में राधे का मज़ा सिनेमाघरों में लें, बाक़ी ऊपरवाले की मर्ज़ी!

राधे में सलमान खान अंडरकवर कॉप की भूमिका में होंगे और उनके अपोजिट नजर आएंगी दिशा पाटनी. इसके अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी फ़िल्म में खास किरदारों में नज़र आएंगे!

Photo Courtesy: Twitter

यह भी पढ़ें: कश्मीरा शाह ने ब्लैक कलर की बिकिनी में बरपाया कहर, फैन्स बार-बार देख रहे हैं उनका ये हॉट वीडियो (Kashmera Shah Shares Hot Video in Black Bikini, Fans Watching it Again and Again)

Share this article