कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. कॉमेडियन पूरी प्रेग्नेंसी एक्टिव रहीं और काम करती रहीं. भारती फिलहाल 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं और अप्रैल के फर्स्ट वीक में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. पहले बेबी को वेलकम करने के लिए भारती और उनके पति हर्ष लिम्बचिया दोनों बेहद एक्साइटेड हैं.

भारती सिंह ने हाल ही में मैटरनिटी फोटोशूट करवाया, जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'आनेवाले बेबी की मम्मी.'

भारती सिंह ने जो फोटोशूट कराया है, उसमें वह रोजी कलर की रफल्ड गाउन में पोज देती नजर आ रही हैं. सिंपल से मेकअप और खुले बालो में भारती सिंह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो के बैकग्राउंड में फ्लॉवरी पेंटिंग इस फोटोशूट को आर्टिस्टिक लुक दे रही है. इन तस्वीरों को 'द लूनी लेन्स' ने क्लिक किया है, जिसमें भारती के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है.

भारती की इन तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट इमोजी के साथ कपल की फोटोज पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और ये फोटोज़ फिलहाल इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

इससे पहले भारती ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ भी होली पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा था, 'हम तीनों की तरफ से आप सभी को हैप्पी होली.'

इन तस्वीरों में भी गुलाबी रंग के गाउन में भारती बेहद खूबसूरत लग रही थीं और पति के साथ पोज़ देती नज़र आई थीं. बता दें कि भारती और हर्ष ने कुछ महीने पहले ही अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ शेयर की थी. इसके बाद से ही लगातार दोनों यूट्यूब के ज़रिए प्रेग्नेंसी का अनुभव फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
