Close

कॉफी विद करण में ऐश्वर्या राय के बारे में कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट्स करने पर इमरान हाशमी ने किया रिएक्ट, एक्टर ने मानी ये बात- उन्होंने अपने कई दुश्मन बना लिए! (Emraan Hashmi REACTS To His Controversial Comments On Koffee With Karan, Admits He ‘Made Many Enemies’)

साल 2014 में इमरान हाशमी और फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट कॉफी विद करण में आए थे. चैट शो में एक्टर ने ऐश्वर्या राय बच्चन और फिल्म मर्डर की कोस्टार मल्लिका शेरावत के बारे में कुछ कंट्रोवर्शियल कमेंट्स किए थे.

हाल में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने इस बात को स्वीकार किया अगर वे अब फिल्म मेकर कॉफ़ी विद करण में आते हैं, तो शायद और भी अधिक कंट्रोवर्सी पैदा होगी.

एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर को यह बताया गया कि कॉफी विद करण के रैपिड-फ़ायर राउंड की रीलें समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. तो इस सवाल के जवाब में इमरान हाशमी ने आह भरते हुए कहा- आप कई दुश्मन बना लेते हैं.. इसके बाद एक्टर से पूछा गया कि क्या इसीलिए उन्होंने चैट शो में जाना बंद कर दिया है, तो इमरान ने कहा, ‘’मैं दोबारा कॉफी विद करण में गया तो चीजें फिर से कंट्रोवर्शियल हो जाएंगी. शायद रैपिड फायर राउंड में मेरी स्थिति पहले से भी बदतर हो जाएगी.''

मज़ाकिया अंदाज़ में इमरान ने कहा, 'शो के दौरान मैंने जिन एक्टर्स के बारे में कहा, मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ ग़लत नहीं है. मैं तो बस शो में हैंपर जीतना चाहता था यह तो सिर्फ एक प्रतिस्पर्धी को जीतने को बात थी और इसे अजीब बातें कहते हैं,

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि इमरान हाशमी ने साल 2014 में कंट्रोवर्शियल शो कॉफी विद करण में ऐश्वर्या राय बच्चन को 'प्लास्टिक' कहा था, लेकिन बाद में एक्टर ने ऐसा कहने पर माफ़ी मांग ली थी. उस समय हिंदुस्तान टाइम्स के साथ की गई बातचीत में एक्टर ने कहा था कि उनका यह मतलब नहीं था और शो का फॉर्मेट ऐसा था.

 मैं ऐश्वर्या राय का बहुत बड़ा फैन हूं. उनके बारे में मैं ऐसी बातें नहीं कह सकता. ऐसा बोलकर में हैंपर नहीं जीतना चाहता मैं उनसे प्यार करता हूं. मैं हमेशा से उनकी एक्टिंग का फैन रहा हूं. मुझे पता था कि लोग इसे बड़ा मुद्दा बना देंगे.

Share this article