Close

‘हमारी पूरी जिंदगी, हर दुनिया…’धर्मेंद्र के 90th बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं ईशा देओल, निधन के बाद पहली बार पापा के लिए लिखा खास मैसेज: ‘हम हमेशा साथ हैं पापा. चाहे स्वर्ग हो या धरती’ (Esha Deol’s pens Emotional note on Dharmendra’s 90th Birthday, Writes: ‘In every world, and beyond… we are always together Papa’)

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) आज हमारे बीच नहीं हैं. 24 दिसंबर को 89 की उम्र में उनका नियम हो गया. उनके जाने से उनकी पूरी फैमिली शोक में है. खासकर उनकी बेटी ईशा (Esha Deol) को पापा को खोकर इतने सदमे में है कि उनके जाने के बाद ईशा सोशल मीडिया पर पापा धर्मेंद्र के लिए अपना इमोशन भी शेयर नहीं कर पाई थीं. लेकिन आज धर्मेंद्र की 90th एनिवर्सरी (Dharmendra’s 90th Birthday) पर ईशा ने  सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट लिखा है और बेहद इमोशनल नोट (Esha Deol’s pens Emotional note for papa) लिखा है.

धर्मेन्द्र के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़े अनकहे किस्से जानने के लिए देखें मेरी सहेली का ये एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट:

आज 8 दिसंबर को धर्मेंद्र अपना 90वां बर्थडे मनाते, लेकिन इससे पहले ही वो ये दुनिया छोड़कर चले गए. उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस और उनकी उन्हें बेहद मिस कर रही है. इस स्पेशल डे पर ईशा देओल ने भी पापा को याद (remembering Dharmendra) करते हुए ईशा ने कैंडिड फोटोज शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है.

पोस्ट के साथ ईशा देओल (Esha Deol) ने कैप्शन में लिखा, "टू माय डार्लिंग पापा. हमारा पैक्ट, सबसे मजबूत रिश्ता. “हम” हमारी पूरी जिंदगी, हर दुनिया और उससे भी आगे … हम हमेशा साथ हैं पापा. चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम साथ हैं. अभी के लिए मैंने आपको बहुत प्यार से, सावधानी से और कीमती तरीके से अपने दिल में बसाया है. इस पूरी जिंदगी के लिए अपने दिल में बहुत गहराई तक. वो जादुई कीमती यादें ….. जिंदगी के सबक, सीख, गाइडेंस, अपनापन, बिना शर्त प्यार, इज्जत और ताकत जो आपने मुझे अपनी बेटी के तौर पर दी है, उसे ना ही कोई रिप्लेस कर सकता है और ना ही कोई आपकी बराबरी कर सकता है.''

पापा धर्मेंद्र को याद करते हुए ईशा देओल ने आगे लिखा, "मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा… आपकी गरमाहट और प्रोटेक्टिव हग मुझे आरामदायक कम्बल जैसी लगती थी. आपके नरम लेकिन मजबूत हाथों को थामे रखना जिनमें अनकहे मैसेज होते थे और आपका अपनी आवाज में मेरा नाम पुकारना, हंसी-मजाक और शायरी... आपका मोटो था कि 'हमेशा हंबल रहो, खुश रहो, हेल्दी और मजबूत रहो'. मैं वादा करती हूं कि आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाऊंगी. और मैं आपका प्यार उन लाखों लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगी, जो आपसे उतना ही प्यार करते हैं जितना मैं करती हूं. आई लव यू पापा. आपकी डार्लिंग बेटी, ईशा, आपकी बिट्टू.''

ईशा देओल का ये पोस्ट बताता है कि वो पापा को खोने के बाद उन्हें कितना मिस कर रही हैं. उनके इस पोस्ट को पढ़कर फैंस की भी आंखें भी नम हो रही हैं. फैंस हार्ट इमोजी के जरिए इस पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं और इमोशनल होते हुए दिख रहे हैं.

Share this article