Close

‘शिष्टाचार, मेहमाननवाजी करना हमारे डीएनए में है…’ करण जौहर ने की भारतीय परंपराओं और  संस्कृति की तारीफ, कहा- मुझे भारतीय होने पर गर्व है (‘Etiquettes, Courtesy, hospitality is in our DNA…’ Karan Johar praised Indian traditions and culture, said- I am proud to be an Indian)

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. बिंदास बोलते हैं. कुछ लोगों को उनका खुलकर बोलना पसंद आता है, वहीं कई लोग उनकी बातों के लिए उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन करण कभी ट्रोल्स की परवाह नहीं करते. अब हाल ही में करण ने भारतीय संस्कृति (Karan Johar talks about indian culture) और परंपराओं के बारे में बातें की हैं. हालांकि इसके लिए भी ट्रॉलर्स ने उन्हें ट्रोल (Karan Johar trolled) करना शुरू कर दिया है.

करण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा , "मुझे इंडियन होने और इस विशाल और कल्चरली रिच धरती पर पैदा होने पर गर्व है. इस देश के बारे में हम लाखों कहानियां कह सकते हैं और फिर भी वह खत्म नहीं होंगी."

करण जौहर (Karan Johar) ने आगे कहा, "मैं भारतीय  परंपराओं में मेरा बहुत विश्वास है. हम सभी मॉडर्न हो रहे हैं और मॉडर्निटी को अपना रहे हैं. हम सब प्रोग्रेसिव हैं, जागरूक और टाइम के साथ मूव कर रहे हैं. लेकिन हमारे अपब्रिंगिंग के कुछ पहलू ऐसे हैं, जो हमारे समृद्ध देश की परंपराओं में गहराई से समाए हुए हैं. चाहे वह हमारे पैरेंट्स, बड़ों और पूर्वजों की रिस्पेक्ट करना हो या अपने बच्चों को सही शिष्टाचार सिखाना हो या मेहमाननवाजी करना हो. यह सब हमारे डीएनए में हैं. मुझे गर्व है कि हम जहां भी जाते हैं, अपनी परंपराओं को साथ ले जाते हैं. हम अपनी इमोशन को अपने साथ लेकर भी ट्रैवल करते हैं."

करण ने कहा, "मुझे यह भी अच्छा लगता है कि हम कभी-कभी बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं और कभी-कभी थोड़ा ड्रामा भी कर लेते हैं, लेकिन हम इसे अपने तक ही सीमित नहीं रखते हैं." 

करण के इन बयानों की जहां कई लोग तारीफ कर रहे हैं वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि दूसरों को ज्ञान देने से पहले वो खुद को बदलें. वहीं एक यूजर ने लिखा, पहले खुद को तो बदलिए, बाहर की संस्कृति को आप लोग बढ़ावा देते हैं.

Share this article