Close

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने अपनी सेक्सुआलिटी को लेकर किया बड़ा खुलासा, मानसिक प्रताड़ना के कारण कर चुके हैं आत्महत्या की कोशिश (Ex Bigg Boss Contestant Vikas Gupta Confesses That He Is Bisexual)

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत से अभी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैन्स सदमे में हैं. उनके इस तरह अचानक चले जाने के बाद कई और एक्टर्स ने फिल्म इंडस्ट्री में चली रही बुलिंग और ब्लैकमेलिंग के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है. एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करते हुए अपनी सेक्सुआलिटी के बारे में बड़ा खुलासा किया है और साथ ही कुछ टीवी एक्टर्स का पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मैं आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका हूं.

Vikas Gupta
https://twitter.com/lostboy54/status/1274360671677759488?s=09

विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए टीवी एक्टर्स शिल्पा शिंदे, प्रियांक शर्मा और पार्थ समथान पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग मेरे बारे में झूठी अफ़वाहें फैलाकर मुझे बदनाम कर रहे हैं. उनकी बुलिंग और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ही विकास ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैन्स से अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि आज मैं आप लोगों से ख़ुद से जुड़ी एक अहम बात बताना चाहता हूं. मुझे इंसान से प्यार हो जाता है, चाहे उसका जेंडर हो भी हो. मेरे जैसे और भी लोग हैं. मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बाइसेक्सुअल हूं. अब और कोई ब्लैकमेलिंग नहीं, कोई बुलिंग नहीं. प्रियांक शर्मा और पार्थ समथान थैंक यूं मुझे इससे बाहर आने के लिए फ़ोर्स किया.

https://www.instagram.com/tv/CBqT8VZnbvM/?igshid=b9mkhpp2vut4

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने मेंटल टॉर्चर के बारे में बात की. विकास ने बताया कि वो पिछले कई सालों से ये टॉर्चर बर्दाश्त कर रहे हैं. विकास ने बताया कि मैं बहुत ही इमोशनल हूं और जो लोग आपके बारे में निगेटिव लिखते हैं, वो आपके बारे में जानते हैं, फैन्स कभी इतने नीचे नहीं जाते. सालों तक मैंने बहुत कुछ झेला है. मैंने बहुत सी ग़लतियां भी की हैं, पर अब मैं उन्हें दोहराऊंगा नहीं. मेरे परिवार ने मुझसे रिश्ता तोड़ लिया, लेकिन मैं उन्हें शर्मिंदा नहीं करूंगा. पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा ने मेरे साथ बहुत कुछ ग़लत किया है, पर मैं न ही उन्हें शर्मिंदा करना चाहता हूं और न ही किसी तरह का कीचड़ उछालना चाहता हूं. मैं आज बोल रहा हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे मजबूर कर दिया बोलने के लिए. मैं सिर्फ़ चाहता हूं कि लोगों को सच पता चले.

Vikas Gupta

मैं अपनी मां से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि भले ही आप मुझसे प्यार नहीं करतीं, पर मैंने आपसे बहुत प्यार करता हूं. मेरे भाई-बहन जिन्हें मेरे कारण अपमान सहना पड़ा, तुम्हारी कामयाबी को देखकर मुझे गर्व महसूस होता है. विकास गुप्ता ने टीवी एक्टर करन कुंद्रा और एकता कपूर की तारीफ़ करते हुए कहा कि हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया.

विकास गुप्ता की बातों से लग रहा है कि जिन एक्टर्स का नाम उन्होंने लिया, हो सकता है उन्होंने उन्हें बुली किया हो, लेकिन पूरी बात समझने के लिए उनका पक्ष भी जानना ज़रूरी हो जाता है. विकास के इस मैसेज के बाद उनके फैन्स ने उनकी पीठ थपथपाई कि उन्होंने इतनी बड़ी बात को इतनी बेबाकी से सबके सामने रख दिया. सभी ने उनके हौसले की तारीफ़ की.

यह भी पढ़ें: फादर्स डे पर मिलिए बॉलीवुड के ऑलटाइम फेवरेट कूल डैड से: देखिए उनकी Unseen Cute फोटोज (Happy Father’s Day: Meet the Alltime Favourite Super cool Dads of Bollywood, See Unseen and Cute photos on this Special Day)

Share this article