Close

एक्सक्लूसिव डिज़ाइन्स- कलर कॉम्बिनेशन (exclusive design- color combination)

गो ग्रीनसामग्रीः 200-200 ग्राम मेहंदी और लाइट ग्रीन रंग का ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः लाइट ग्रीन रंग से 100 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 2 फं. उ. मेहंदी रंग से, 2 सी. लाइट रंग से बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. हर सी. सलाई में इन फं. को वी की शेप में 1-1 फं. खिसकाते हुए बुनें. बीच का 1 फं. मेहंदी का जोड़ा बुनें. 3,5,7 फं. उ. उसके ऊपर बुनें. 15 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे व वी गला घटाएं. 24 इंच पूरी लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. मुड्ढे घटाएं, गला नहीं घटाएंगे. आस्तीन बुनने के बाद गला बुनें. आस्तीनः 48-48 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 16 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 22 इंच लंबाई हो जाने पर बचे हुए फं. को आगे-पीछे के भागों के साथ जोड़ते हुए वी गले के फं. उठाएं. लाइट ग्रीन रंग से पट्टी बुनें. अब लाइट ग्रीन रंग से एक टुकड़ा बुनकर अंदर गले पर सिल दें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Exclusive Designs डबल कलर सामग्रीः 250 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 200 ग्राम बैंगनी ऊन, सलाइयां. विधिः आगे के भागः दाएं-बाएं भाग के लिए ब्राउन रंग से 50-50 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. 7 फं. शुरू में बटनपट्टी के रखें. बीच में 5 फं. उ., 1 सी., 5 उ. बुनें. बाकी के फं. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 17 इंच बाद बटनपट्टी के साथ वी गला व मुड्ढे घटाएं. बैंगनी रंग से 1 सी., 1 उ., 1 सी., 1 उ. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. 4-4 सलाई ब्राउन और बैंगनी रंग से बुनें. दोनों रंग से 25 फं. की पॉकेट बुनें. पीछे का भागः ब्राउन रंग से 100 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. पीछे का पूरा भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में ही बुनें. मुड्ढे के साथ आगे के भाग की तरह बैंगनी रंग लगाकर बुनाई डालें. कंधे जोड़ें. आस्तीनः 50-50 फं. डालें. बॉर्डर के बाद 4 सलाई बैंगनी और 4 ब्राउन रंग से बुनें. रंग बदलते समय फं. 1 सी., 1 उ. फं. बुन लें. 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Exclusive Designs रॉयल लुक सामग्रीः 450 ग्राम प्याज़ी रंग का ऊन, बटन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 60-60 फं. डालकर साबुदाने की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनाई में बुनें. 12 फं. बटनपट्टी के रिब बुनाई में बुनें. शेष फं. में बुनाई डालें- 1 फं. सी., 2 का 1, 3 उ., 2 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 2 सी., 3 उ., 2 का 1, 1 सी., 1 जाली, 3 फं. का 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली 7 बार दोहराएं. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. शुरू के 2 का 1 को 3 बार ऊपर तक बुनें और 2 सी. फं. के बाद जाली भी 3 बार और बुनें. इससे आधी बर्फी का शेप आ जाएगा. इसके बाद 3 उ. फं. बुनें. अब बर्फी को अंदर की तरफ़ मोड़ें. जाली बाहर बनाएं. बर्फी के बीच में 3 फं. का 1 उ. बुनें. 6 इंच बाद दोनों भागों में पॉकेट के नीचे सीधी-उल्टी बुनाई में बुनकर ऊपर डिज़ाइन डालते हुए बुनें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. वी आकार में गला घटाएं. पीछे का भागः 120 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर बुनें. अब स़िर्फ जालीवाली डिज़ाइन डालते हुए बुनें. मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़कर आगे बटनपट्टी के फं. को पीछे तक गले की पट्टी की तरह बुन लें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर साबुदाने की बुनाई में बॉर्डर बुनें. जाली वाली डिज़ाइन बुनते हुए 23 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों किनारों पर 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Share this article