पहले शाहरुख़ खान, फिर जन्नत ज़ुबैर और अब मिस्टर फैसू यानी फ़ैसल शेख़ (Faisal Shaikh aka mr faisu) भी उमराह (umrah) पर निकल पड़े हैं. फ़ैसल अपने पैरेंट्स के साथ उमराह के लिए गए हैं और ये उनका पहला उमराह है.
मिस्टर फैसू ने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीर शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. तस्वीर में देखा जा सकता है कि फैसल अपने अम्मी-अब्बू के साथ फ़्लाइट में हैं और वो तीनों कैमरे में मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहे हैं.
फ़ैसल और उनके पैरेंट्स फ़्लाइट में बिज़नेस क्लास में बैठे नज़र आ रहे हैं और उमराह का उत्साह उनके मुस्कुराते चेहरों से साफ़ झलक रहा है. फैसल ने कैप्शन में लिखा है- साथ में हमारा पहला उमराह, अल्लाह हमारी सारी दुआएं क़ुबूल करे और हमें सही रास्ते दिखलाए.
फैसल ने वहां पहुंचकर धार्मिक लिबास में भी अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. उनके फैंस उनके लिए खुश हैं और कमेंट कर रहे हैं कि आप खुशनसीब हैं जो जुम्मे की नमाज़ मदीना में अदा कर रहे हैं… कुछ फैंस सीरिया और टर्की में आए भूकम्प प्रभावित लोगों के लिए भी फैसू से दुआ करने को कह रहे हैं.
कुछ लोग फैसल को ट्रोल भी कर रहे हैं कि अगर आपका फ़ोटोसेशन हो गया हो तो कुछ वक्त इबादत के लिए भी निकाल लो.
जैसाकि सब जानते हैं कि फैसल एक समय में सड़कों पर कपड़े बेचा करते थे, इसके बाद वो टिक टॉक स्टार बने और इतने पॉप्युलर हो गए कि फैंस उनको मिस्टर फैसू के नाम से जानने लगे. फैसल ने झलक दिखला जा 10 में भी हिस्सा लिया था और अपने डान्स से भी सभी को काफ़ी प्रभावित किया था. फैसल ने ख़तरों के खिलाड़ी में भी काफ़ी इम्प्रेस किया था.