बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणवीर सिंह अपनी एक्टिंगि के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी खासा चर्चा में रहते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रणवीर सिंह एक बेहतरीन एक्टर हैं और उनकी फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं, लेकिन उनका अतरंगी अंदाज़ भी उनके चाहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है. रणबीर कई बार अजीब और अतरंगी कपड़ों व स्टाइल को लेकर ट्रोल भी हो चुके हैं. अब एक बार फिर एक्टर के अतरंगी अंदाज़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां, रणवीर सिंह के लेटेस्ट लुक को देखकर उनके फैन्स एक बार फिर से हैरान हो गए हैं और उनके अतरंगी अंदाज़ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
कुछ समय पहले ही एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैन्स न सिर्फ हैरान नज़र आ रहे हैं, बल्कि उस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. रणवीर अपने इस अनोखे फोटोशूट को लेकर न सिर्फ सुर्खियां बटोर रहे हैं, बल्कि उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. हालांकि एक्टर को उनके लुक्स और अजीबो-गरीब स्टाइल के लिए पहले भी ट्रोल किया जा चुका है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह भी पढ़ें: ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए की प्रेग्नेंसी की घोषणा, मंगेतर कोरी ट्रैन संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (‘Slumdog Millionaire’ Actress Freida Pinto Flaunts Baby Bump In Pregnancy Announcement Pics With Fiance Cory Tran)
रणवीर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनका अंदाज़ कुछ-कुछ बप्पी लहिरी जैसा दिखाई दे रहा है. उन्होंने ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहना है, साथ ही उन्होंने गोल्ड की बड़ी सी जूलरी, आंखों पर चश्मा, सिर पर हैट और हाथों में हैंड बैग कैरी किया है. एक्टर ने विग भी पहना है, जिससे उनके बाल लंबे नज़र आ रहे हैं.
रणवीर के इस अंदाज़ को देखकर फैन्स का दिमाग चकराने लगा है. रणवीर अपने इस अतरंगी अदाज़ में कैमरे के लिए पोज़ कर रहे हैं. उन्होंने महिलाओं की तरह साइड में बैग कैरी किया है. उनके इस लुक को देखकर किसी का भी हैरान होना लाज़मी है, लिहाजा कई लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.
हालांकि रणवीर की इन तस्वीरों पर आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर से लेकर टाइगर श्रॉफ तक बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज़ मे कमेंट करके तारीफ की है. वहीं फैन्स ने भी रणवीर की तस्वीरों पर जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्या दीपिका आपकी हरकतों को देखकर परेशान नहीं होती हैं, वहीं एक फैन ने कमेंट किया है- यही वजह है कि एलियन्स भारत नहीं आते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- दीपिका प्लस बप्पी लहरी और दूसरे यूजर ने लिखा है- लो अब दीपू के गहने भी ले लिए. यह भी पढ़ें: अपने फ़ेवरेट मैटरनिटी कपड़ों को बेचेंगी अनुष्का शर्मा, 2.5 लाख लीटर पानी बचाने की है सारी क़वायद, जानें क्या है पूरा मामला! (Anushka Sharma To Sell Her Favourite Maternity Outfits For A Special Cause, Watch Video)
बहरहाल, रणवीर सिंह की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बैक टू बैक उनकी तीन फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं. एक्टर जल्द ही '83', 'जयेशभाई जोरदार' और 'सर्कस' में नज़र आएंगे. अपनी अपकमिंग फिल्म '83' में रणवीर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आएंगे, जो कि 1983 के वर्ल्ड कप में इंडियन क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर आधारित है. 'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर एक गुजराती व्यक्ति के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि 'सर्कस' में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े लीड रोल में नज़र आएंगी.