मौनी रॉय के जितने फैंस हैं उतने ही लोग उन्हें ट्रोल करनेवाले भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी काफ़ी हॉट पिक्चर्स भी शेयर करती हैं जिन्हें देख अक्सर लोग उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते हैं. लेकिन उन्हें ट्रोल करने वाले भी कम नहीं. उनकी हर तस्वीर पर अक्सर लोग उनकी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर तंज कसते हैं.
लोगों को लगता है कि उनकी ख़ूबसूरती नेचुरल नहीं हैं, उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवा करवा के ये रूप रंग हासिल किया है. उनकी फ़िगर भी ऐसी ही सर्जरीज़ की देन है. इसलिए लोग उन्हें प्लास्टिक दीदी कहते हैं. कोई उनकी तुलना राखी सावंत से करता है तो कोई माइकल जैकसन से.
दरअसल मौनी जब टीवी इंडस्ट्री में आई थीं तब में और अब में उनके लुक्स में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ है, लेकिन यह बात तो और भी कई सितारों पर लागू होती है, पर हां, मौनी के हेटर्स की कमी नहीं.
मौनी को पार्वती के रोल में काफ़ी पसंद किया गया था लेकिन अब लोगों को लगता है कि वो ज़्यादा ही आर्टीफिशियल हो गई हैं और उनकी ख़ूबसूरती के कोई मायने नहीं.
लोग अक्सर कहते हैं कि अच्छे भले चेहरे का इन्होंने ये हाल बना लिया, ये ऊपर से नीचे तक पूरी तरह प्लास्टिक ही है. यही नहीं कई लोग तो यह भी आरोप लगाते हैं कि ये पिकचर्स के ज़रिए बस एक्सपोज़ करने में ही दिलचस्पी लेती हैं.
ऐसा नहीं है कि सब उन्हें ट्रोल ही करते हैं, उनकी ख़ूबसूरती तारीफ़ भी बटोरती है. कोई उन्हें हॉटेस्ट नागिन कहता है तो कोई सेक्सी, लेकिन उनको ट्रोल करने से भी लोग बाज़ नहीं आते.
जैसे ही उनकी नई तस्वीर आती है लोग कहने लगते हैं लो आ गई प्लास्टिक दीदी.