Close

सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज़ गिल के नहीं, बल्कि इस ऐक्ट्रेस के साथ देखना चाहते हैं फैन्स, आपकी क्या है राय? (Fans Want To See Sidharth Shukla To Pair Up With This Actress)

सिद्धार्थ शुक्ला जब बिग बॉस के घर में गए तभी से फैन्स के फेवरेट हो गए थे. वैसे तो उनकी पॉप्युलैरिटी बालिका वधु सीरियल से ही काफ़ी थी और उसके बाद उन्होंने खतरों के खिलाड़ी शो जीता. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी इतनी फेमस हुई कि लोग उन्हें सिडनाज़ कहने लगे. लेकिन कुछ फैन्स शायद अब सिडनाज़ की जोड़ी में कुछ चेंज देखना चाहते हैं. ट्विटर पर उनके फैन्स ने सिद्धार्थ को टीवी की फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करने की मांग की.

Sidharth Shukla Jennifer Winget
https://twitter.com/Bluntmeethi/status/1254387325083234305?s=09

सिद्धार्थ और जेनिफर के फैन्स ने उनके साथ की कई इमेजेस शेयर की. एक फैन ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा- चौंकने की बात नहीं है कि क्यों ये सबकी ड्रीम जोड़ी है. फैन्स ने उनके लिए कई पोस्ट्स शेयर की ताकि स्टार्स उनकी पोस्ट पर रियेक्ट करें.

https://twitter.com/Sid_Dee_Love/status/1254397176672735233?s=09
https://twitter.com/shagun_sidheart/status/1254383147405520898?s=09

Harshit? (@harshit_se) Tweeted:
@sidnazkideewani Please burn??????
Sidharth Shukla and Jennifer Winget

https://twitter.com/sidnazkideewani/status/1254378811816198144?s=09

बेहद एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है, ऐसे में बहुत से फैन्स चाहते हैं कि ये पेयर एक साथ नज़र आए. फैन्स ने यह भी कहा कि वो नहीं चाहते कि इनके बच्चे हों, बस वो तो एंटरटेनमेंट के हिसाब से कह रहे हैं, क्योंकि इनकी जोड़ी शो में आग लगा देगी. इसका ये बिलकुल मतलब नहीं कि फैन्स सिडनाज़ को भूल गए हैं, बल्कि वो उनके रोमांस में एक अलग तड़का देखना चाहते हैं.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: करण पटेल-काम्या पंजाबी: एक परफ़ेक्ट लव स्टोरी का इम्परफ़ेक्ट अंत! (What Was The Real Reason Behind Kamya Punjabi And Karan Patel’s Beak-Up?)

Share this article