Close

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैं हूं ना’ में 2 सेकंड के रोल के लिए तब्बू क्यों मान गईं- फाइनली फराह खान ने किया इस बात का खुलासा (Farah Khan FINALLY Reveals Why Tabu Agreed To Do 2 Second Role In Main Hoon Na)

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' साल 2004 में आई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की. आज भी इस फिल्म के गाने याद किया जाते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि इस फिल्म में तब्बू भी नज़र आई हैं वो भी केवल 2 सेकंड के रोल के लिए. जानकर हैरानी हुई ना. इस बात का खुलासा किया है खुद फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने.

ब्लॉकबस्टर फिल्म  'मैं हूं ना' में एक्ट्रेस तब्बू भी है-, लेकि तब्बू की एंट्री इस तरह से है कि कब आई और कब गईं, दर्शकों को इस बात का पता ही नहीं चला. लेकिन आज इतने सालों बाद इस बात का  खुलासा किया है  कोरियोग्राफर और फिल्म की डायरेक्टर खुद फराह खान ने.

डायरेक्टर के तौर पर  'मैं हूँ ना' फराह खान की पहली फिल्म थी. तब्बू के बारे में बात करते हुए फराह ने बताया कि इस फिल्म में तब्बू का कैमियो के रोल में थी. ऑडियंस को कॉलेज के कैंपस में एक लड़की उस वक्त आती हुई दिखाई देती है, जब मेजर राम (शाहरूख  खान) पढाई कर रहे होते हैं. तब्बू की ये एंट्री बहुत ही सरप्राइजिंग थी.

आज इतने सालों बाद फराह खान ने खुलासा किया कि फिल्म में तब्बू की एंट्री को कैमियो के रूप में डाला जाए. ऐसा फिल्म की कहानी में नहीं थी. अचानक ही ये निर्णय लिया गया.

पॉप्युलर इंस्टाग्राम फैशन अकाउंट डायट सब्या के साथ बात करते हुए फराह खान ने खुलासा किया, “तब्बू अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग में थीं, शूट से थोड़ा समय निकालकर तब्बू मेरे सेट पर मुझसे मिलने आई थीं और मैंने रियल में उसे इस शॉट में डाल दिया.नो मेकअप और सिंपल कपड़ों में."

फराह द्वारा डायरेक्ट की ये फिल्म 'मैं हूं ना' साल 2004 की बिग फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, सुनील शेट्टी, जैयद खान, अमृता राव और सुष्मिता सेन भी थे.

Share this article