आपको याद दिला दें कि फरहान और शिवानी का नाम पिछले कुछ महीनों से जुड़ रहा था और इसके बाद दोनों ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करने लगे हैं.
इसके अलावा दोनों को कई इवेंट्स के दौरान साथ भी देखा गया. बात की जाए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के मुंबई वाले रिसेप्शन की तो यहीं पर ही शिवानी और फरहान पहली दफा हाथों में हाथ डाले मीडिया के सामने आए थे. इस वाकये के बाद साफ हो गया था कि शिवानी और फरहान के बीच दोस्ती से बढ़कर भी कोई रिश्ता है.
बता दें कि फरहान और शिवानी ने परिवार के साथ ही नए साल का जश्न भी मनाया.
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि नया साल फरहान और शिवानी के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है. वैसे बात की जाए फरहान के प्रोफेशनल लाइफ की तो जल्द ही वे सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः अजय और काजोल ने इस तरह किया न्यू ईयर का स्वागत, देखें पिक्स (Ajay Devgn-Kajol’s Family Getaway To Maldives For New Year
Link Copied
