Close

फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ की दिवाली पूजा, माथे पर तिलक लगाए आए नजर (Farhan Akhtar shared a picture of Diwali Puja with Shibani Dandekar, Actor Is Seen Applying Tika On His Forehead)

इस बार जहां बॉलीवुड में दीवाली सेलिब्रेशन की रौनक फीकी ही रहनेवाली है और कोई बड़ी दीवाली पार्टी नहीं हो रही है, वहीं ज़्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स फैमिली मेंबर्स के साथ ही दीवाली मनाते नज़र आ रहे हैं. हाल ही में फरहान अख्तर भी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ ही दीवाली पूजा करते नज़र आए, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Farhan Akhtar

दरअसल बुधवार को फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फ़ोटो में वह ऑफिस में दिवाली पूजा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें शिबानी के अलावा रितेश सिधवानी भी नजर आ रहे हैं. पूजा में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए हैं और फरहान ने माथे पर टीका लगाया हुआ है. दीवाली पूजा में जहां ब्लू रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में नज़र आ रहे हैं वहीं शिबानी ने डार्क ग्रीन रंग की ड्रेस पहनी हुई है.

Farhan Akhtar

फोटो शेयर करते हुए फरहान ने एक स्माइलिंग इमोजी के साथ अपने फैंस को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हैप्पी दिवाली". वहीं शिबानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर यही फोटो शेयर किया और फैंस को दीवाली विश करते हुए लिखा, "मिठाइयों, यादों और मुस्कुराहट से भरे त्योहार के लिए! हैप्पी दिवाली."

Farhan Akhtar

बता दें कि फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने फैंस को अपनी जिंदगी की झलकियां दिखाते रहते हैं. अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ भी वो अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. शिबानी दांडेकर ने हाल ही में 42वां जन्मदिन मनाया है, तब भी फरहान ने उनके साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया था और लिखा था, "मेरे पूरे दिल से.. जन्मदिन मुबारक हो शू… लव यू."

Farhan Akhtar

फरहान और शिबानी बीते तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. इस साल की शुरुआत में शिबानी ने फरहान के नाम का टैटू गर्दन पर बनवाया था. अपने जन्मदिन के एक दिन बाद उन्होंने फरहान के साथ एक फोटो शेयर की थी और टैटू की एक झलक दिखाई थी. इसके अलावा भी दोनों कई बार सोशल मीडिया पर प्यार भरे पोस्ट करते नजर आ जाते हैं.

Farhan Akhtar

Share this article