काजोल को सभी प्यार करते हैं, उनका अंदाज़ और अदा सबसे जुदा होती है, क्योंकि वो ग्लैमर को भी सादगी के तड़के के साथ कैरी करती हैं. उनके साड़ी लुक्स सभी को बहुत पसंद आते हैं, लेकिन हाल ही में काजोल ने एक अल्ट्रा मॉडर्न ड्रेस पहन लिया. एक अवॉर्ड फ़ंक्शन के लिए काजोल ख़ास तौर से तैयार हुईं और उन्होंने एक ब्लैक एंड वाइट कलर का गाउन पहना था जिसमें नेक लाइन से बड़ा सा कॉलर शुरू होकर राउंड द नेक रैप पर कर रहा था. काजोल ने इसके साथ न्यूड लिप कलर और शिमरी आई शैडो लगाया था. कैप्शन में काजोल ने लिखा है- हैप्पी हैलोवीन विचेज़… काजोल का ये लुक काफ़ी स्टाइलिश और मॉडर्न था और वो खुद भी काफ़ी खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन फैंस को उनका ये अंदाज़ पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया.
किसी ने लिखा- अजय देवगन सुबह उठकर पूछ रहे होंगे कि घर के पर्दे कहां गए… एक ने लिखा कि ये तो बाइक का कवर लग रहा है, किसी को काजोल इस ड्रेस में इतनी अनकम्फ़र्टेबल दिखीं कि उन्होंने कहा कि साड़ी में ही आप सहज और खूबसूरत लगती हो, ऐसा ड्रेस क्यों पहना है, लगता है अभी गिर जाओगे… यहां तक कि लोगों ने उनके स्टाइल की तुलना उर्फ़ी जावेद से कर दी कि इनको भी उर्फ़ी वाली बीमारी लग गई…
हलांकि बहुत से फैंस को उनका लुक पसंद भी आया और वो उनको स्टनर, स्टाइलिश, गॉडेस, यूनीक और ब्यूटिफ़ुल भी कह रहे हैं.
इतना ही नहीं लोग उनको इस बात के लिए भी ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने दोस्त शाहरुख़ के बुरे वक़्त पर उनका साथ नहीं दिया, आर्यन खान की बेल कराने भी जूही चावला गई जिसने ये साबित कर दिया कि वो सच्ची दोस्त है…
Photo Courtesy: Instagram/viralbhayani