सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जब पहुंची 14वें दुबई फिल्म फेस्टिवल (Dubai International Film Festival) में तो देखने वालों की निगाहें थम गई उन पर. सोनम कपूर को उनकी ही बहन रिया कपूर ने तैयार किया था. व्हाइट कलर की ड्रेस में सोनम बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं. सोनम ने अपने अंदाज़ से एक बार फिर साबित कर दिया की वो फैशन दीवा हैं.
यहां सोनम अकैडमी अवॉर्ड विनर कैट ब्लैंचेट के साथ शामिल हुई थीं.
प्लेटफॉर्म चाहे देसी हो या इंटरनेशनल सोनम का अंदाज़ सबसे अलग होता है.
देखे इस समारोह से सोनम की कुछ और पिक्चर्स.
[amazon_link asins='B006LXAL4K,B00RXEA8NA,B075MC9ZRK' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4a9d4d87-dbf6-11e7-967d-a1cd42109ccb']
Link Copied
