- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
फैशन टिप्स: समर में ऐसे पहन...
Home » फैशन टिप्स: समर में ऐसे पहन...
फैशन टिप्स: समर में ऐसे पहनें व्हाइट कलर के आउटफिट्स (Fashion Tips: How To Wear White This Summer)

हॉट समर में सुपर कूल नज़र आने के लिए व्हाइट कलर को बनाइए अपना स्टाइल स्टेटमेंट और बन जाइए स्टाइल आइकॉन. इसके लिए समर में ऐसे पहनें व्हाइट कलर…
1) व्हाइट कलर सभी स्किन टाइप को सूट करता है, इसलिए आपका स्किन टोन या कॉम्प्लैक्शन चाहे जो हो, आप बिंदास व्हाइट को अपना फेवरेट बना सकती हैं.
2) व्हाइट सूदिंग और लाइट कलर है इसलिए ये समर के लिए बेस्ट है.
3) व्हाइट कलर कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता इसलिए ये एक सेफ ऑप्शन है.
4) व्हाइट कलर को ग्रेसफुल बनाने के लिए डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी, रोमांटिक कट्स, लेसवर्क वाले आउटफिट पहनें.
5) व्हाइट आपको समर में भी कूल रखता है, इसलिए अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कॉटन कुर्तीज़, कॉटन शर्ट, टी-शर्ट्स और कुछ टॉप्स ज़रूर रखें.
6) व्हाइट कलर हीट को बहुत कम एब्सॉर्ब करता है, जिससे आपको मिलता है सॉफ्ट व कूल लुक.
7) व्हाइट को सभी कलर्स व एक्सेसरीज़ कॉम्प्लीमेंट करती हैं. ऐसे में आपको स्टाइलिंग के लिए ज़्यादा कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं.
8) सेक्सी लुक के लिए व्हाइट कलर के शीयर ड्रेसेज़ ट्राई करें.
9) प्लेन व्हाइट आउटफिट को सिंगल कलर या मल्टीकलर्ड एक्सेसरीज़ के साथ पहनकर बन जाएं ट्रेंड सेटर.
10) बीच वेयर के लिए व्हाइट मैक्सी ड्रेस ट्राई करें और नज़र आएं सुपर सेक्सी.
11) व्हाइट कलर की ऐसी शॉर्ट ड्रेस सिलेक्ट करें जिसे आप ऑफिस और पार्टी दोनों जगह पहन सकें.
12) कूल के अलावा व्हाइट बहुत ही क्लासी लगता है. आप इसे किसी भी ओकेज़न पर पहन सकती हैं.
13) व्हाइट के साथ थोड़ा कलर ऐड करने के लिए एक्सेसरीज़, फुट वेयर या हैंड बैग्स कलरफुल ले सकती हैं.
14) व्हाइट कलर की हैवी ड्रेस को आप किसी भी ख़ास फंक्शन में पहन सकती हैं, यकीन मानिए, आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएंगी.
15) फॉर्मल लुक के लिए व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट पैंट और ब्लू कलर का बैग, नेकपीस, फुटवेयर ट्राई कर सकती हैं.