अमिताभ बच्चन अमितजी को गोवा में घूमना-फिरना और समय बिताना बहुत अच्छा लगता है, ख़ासकर साउथ गोवा. * ब्लैक ब्यूटी बिपाशा बसु को भी गोवा का सीफूड, वहां योगा करना, बीचेज़ पर दौड़ना काफ़ी रोमांचित करता है.
शाहरुख ख़ान लंदन शाहरुख का हमेशा से ही फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है. यहां पर उनका अपना घर भी है. शाहरुख के अलावा आमिर ख़ान, सैफ अली ख़ान, रितिक रोशन और आलिया भट्ट को भी लंदन में छुट्टियां बिताना पसंद है.
अनुष्का शर्मा शूटिंग व बिज़ी लाइफ से जब भी समय मिलता है, तब अनुष्का हिमालय की बर्फ़ीली वादियों में जाना पसंद करती हैं. यहां की आबोहवा उन्हें बेहद पसंद है.
दीपिका पादुकोण साउथ फ्रांस दीपिका का फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन है. यहां का नेचर, सन सैंड, समंदर का नज़ारा उन्हें काफ़ी भाता है. जो लोग शांत व आराम पसंद ज़िंदगी जीना पसंद करते हैं, उनके लिए साउथ फ्रांस आइडियल प्लेस है.
प्रियंका चोपड़ा थाइलैंड के बीचेज़ की प्रियंका दीवानी हैं. साथ ही फुकेट का पटोंग बीच, करबी का रेली बीच और खो समई में ख़ुशनुमा पल बिताना उन्हें अच्छा लगता है.
करीना कपूर करीना स्विट्ज़रलैंड के स्नो माउंटेन, हाइकिंग, चीज़ व चॉकलेट की क्रेज़ी हैं. उन्हें यहां पर बार-बार आना और घूमना-फिरना बेहद पसंद है.
रणबीर कपूर रणबीर का दिल न्यूयॉर्क में बसता है. यहां की हर चीज़ से उन्हें प्यार है, फिर चाहे वो कल्चर, एंटरटेनमेंट, म्यूज़ियम ही क्यों न हो.
कैटरीना कैफ साउदर्न स्पेन के मारबेला के बीचेज़ पर सुकूनभरी छुट्टियां बिताना कैटरीना को अच्छा लगता है.
- ऊषा गुप्ता
Link Copied