Close

‘वीमेन प्लेजर को भी खाने पीने की तरह नॉर्मल करना चाहिए’: काजोल ने सेक्स और लस्ट पर की बिंदास बात, बोलीं- ‘अब प्यार की ज़रूरत कुछ और…’ (Female pleasure should be ‘normalised’ like eating and drinking, Kajol Talks about Sex and Lust, Says- No one believes in love today)

नेटफ्लिक्स पर एंथोलॉजी फ्रेंचाइज़ी की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) आज रिलीज़ हो गई है. ये फिल्म में सेक्स में वीमेन प्लेज़र (Women Pleasure) की अहमियत पर बेस्ड है और इसमें काजोल (Kajol), नीना गुप्ता (Neena Gupta), तमन्ना (Tamanna Bhatia) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान सभी एक्ट्रेसेस सेक्स और लस्ट के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं. और अब काजोल ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और वीमेन प्लेजर को नॉर्मलाइज़ करने पर ज़ोर दिया है.

काजोल (Kajol) 'लस्ट स्टोरीज 2' के एक सेगमेंट पर नज़र आनेवाली हैं. उनके पार्ट वाली कहानी वीमेन प्लेज़र पर बेस्ड है. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए काजोल ने इस टॉपिक पर बिंदास बातें की. उनका कहना है, "एक टाइम था जब हम इस टॉपिक पर खुलकर बात करते थे, लेकिन बाद में हमने इस बारे में बात करना बंद कर दिया. लेकिन आखिरकार यह हमारी एजुकेशन, हमारी जिंदगी का हिस्सा है. ये हमारी लाइफ का वो पार्ट है, जिसके बिना हम नहीं रह सकते. मुझे लगता है कि इसे उसी तरह नॉर्मलाइज किया जाना चाहिए, जिस तरह हमने ड्रिंकिंग और ईटिंग को नॉर्मलाइज किया है. इसे छिपाने की बजाय इसे बातचीत का हिस्सा बनाना चाहिए. इस पर बिल्कुल बात न करना या बातचीत करने से बचना इस तरह के मुद्दे को और बढ़ावा देता है, और लोगों में इसे लेकर ज़्यादा एक्साइटमेंट बना रहता है.''

काजोल ने सिनेमा में लव और लस्ट के फिल्मांकन में आए बदलाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "पहले फिल्मों में लस्ट का मतलब होता था 2 फूल एक साथ आकर मिल गए. दो लाल गुलाब आए और जुड़ गए बस… इसके बाद बंदी प्रेग्नेंट हो गई. मुझे लगता है कि हम अब एक कदम आगे बढ़ गए हैं और 'लस्ट स्टोरीज 2' जैसा कुछ बनाने का फैसला लिया."

काजोल ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि सिनेमा सोसायटी का रिफलेक्शन होता है. आजकल कोई किसी के लिए नहीं मरता. अब सच्चे प्यार जैसी कोई चीज नहीं है इस दुनिया में. अब तो ऐसा है, अगर आप नहीं तो कोई और मिल जाएगा. अब लोग कई सोलमेट्स में यकीन रखते हैं. जितनी भी लव स्टोरीज हमने बनाई है, वह सब बहुत अलग तरीके से बनी हैं. वह कहानियां दोस्ती, मॉर्डन रिलेशनशिप्स और सोसाइटी पर आधारित रही हैं."

बता दें कि 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) को लेकर काफी बज बना हुआ था. आज फाइनली ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई. इस फिल्म में चार अलग अलग कहानियां हैं जो मॉडर्न रिलेशनशिप को डिफाइन करती हैं. इस बार कहानियों को आर बाल्की, सुजॉय घोष, कोंकणा सेन शर्मा और अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है. काजोल के साथ लस्ट स्टोरीज में मृणाल ठाकुर, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा और नीना गुप्ता भी हैं. ये साल 2018 में रिलीज ‘लस्ट स्टोरीज़’ का सीक्वल है. इसकी पहली वाली फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ सक्सेसफुल रही थी.


Share this article