Close

फेस्टिवल फैशन: इस फेस्टिव सीज़न में पहनें लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट (Festival Fashion: Long Traditional Jacket For Festive Season)

इस फेस्टिव सीज़न में लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट (Long Traditional Jacket) पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आ सकती हैं. लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट सेलिब्रिटीज़ को भी बहुत पसंद है इसीलिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ख़ास मौके पर लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनना पसंद करती हैं. आप भी इस फेस्टिव सीज़न में लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट ज़रूर पहनें. Long Traditional Jacket इस फेस्टिव सीज़न में लहंगा-चोली के साथ पहनें लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट * लहंगे के साथ क्रॉप टॉप पहनकर ऊपर से लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनकर आप अपना अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. ये आउटफिट बहुत कंफर्टेबल हैं, क्योंकि इसके साथ आपको दुपट्टा पहनने की भी ज़रूरत नहीं है. * फेस्टिव लुक के लिए ब्रोकेड, सिल्क आदि फैब्रिक से बने लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनें. * आजकल दुल्हन भी संगीत, रिसेप्शन आदि फंक्शन में साड़ी, शरारा, लहंगा-चोली के साथ लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनने लगी हैं.
यह भी पढ़ें: सीखें साड़ी पहनने के 10 नए तरीके (10 Easy And Innovative Saree Draping Styles)
  Long Traditional Jacket वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ऐसे पहनें लॉन्ग जैकेट * यदि आप किसी पार्टी में स्लिम फिट शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं, लेकिन हिचकिचा भी रही हैं, तो लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट आपके बहुत काम आ सकता है. शॉर्ट ड्रेस के ऊपर जैकेट पहनकर आप स्मार्ट और स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं. * हॉट पैंट, शॉर्ट स्कर्ट आदि के साथ भी आप लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं. * भारतीय महिलाएं शादी के बाद अक्सर मोटी हो ही जाती हैं. ऐसे में बीच वेयर पहनने में यदि आपको हिचकिचाहट महसूस हो रही है, तो उसके ऊपर जॉर्जेट या शिफॉन का स्मार्ट लॉन्ग जैकेट पहनकर आप अपनी हिचक दूर कर सकती हैं. * गाउन, मैक्सी ड्रेस, अनारकली आदि के साथ भी आप लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए (10 Types Of Bra Every Woman Must Own)
    Long Traditional Jacket सीखें जैकेट पहनने के स्मार्ट टिप्स * लॉन्ग जैकेट को आप लेयरिंग के भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे शॉर्ट ड्रेस, क्रॉप टॉप, हॉट पैंट, मैक्सी ड्रेस आदि के साथ लेयरिंग के लिए आप लॉन्ग जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं. * कैजुअल आउटफिट को फॉर्मल लुक देने के लिए भी आप लॉन्ग जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे जीन्स-टीशर्ट या जीन्स-शर्ट के साथ लॉन्ग जैकेट पहनकर आप अपने आउटफिट को सेमी फॉर्मल लुक दे सकती हैं. Festival Fashion Tips * स्ट्रेड कुर्ती के साथ चुगा स्टाइल जैकेट पहनें. * हाई वेस्ट ट्राउज़र के साथ क्रॉप जैकेट ट्राई करें. * ट्रेडीशनल सिल्क या कांजीवरम साड़ी के साथ नेहरू जैकेट पहनें.
यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़रीदते समय न करें ये 10 ग़लतियां (10 Best Lehenga Shopping Tips For Plus Size Women)
Festival Fashion Tips * चोली के साथ बोलेरो या चुगा जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं. * लहंगा-चोली के साथ फ्लोर लेंथ जैकेट पहनें.

Share this article