Close

फेस्टिवल टाइम आइडिया: क्रीमी काजू करी (Festival Time Idea: Creamy Kaju Curry)

त्योहारों के दिनों में ऐसा क्या बनाएं जो टेस्टी भी हो और फटाफट भी बन जाए, तो चलिए बनाते हैं क्रीमी काजू करी.

सामग्री:

  • 1 टेबलस्पून घी
  • 1 कप काजू (आधा कप तलने के लिए+आधा कप काजू का पेस्ट)
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 2-2 टेबलस्पून टोमैटो प्यूरी और मैश किया हुआ मावा
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और धनिया पाउडर
  • थोड़ा-सा कटा हुआ हरा धनिया
  • आधा कप दूध
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • मावा और दूध को मिक्सी में ग्राइंड कर लें.
  • पैन में तेल गरम करके आधा कप काजू को सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें.
  • बचे हुए घी में जीरे का छौंक लगाएं.
  • टोमैटो प्यूरी, हरी मिर्च, नमक, सारे पाउडर मसाले डालकर पकाएं.
  • काजू का पेस्ट डालकर पैन के तेल छोड़ने तक भून लें.
  • मावा-दूध का पेस्ट और तले हुए काजू मिलाकर 3-4 मिनट तक पकाएं.
  • हरा धनिया बुरककर सर्व करें.

Share this article