Close

माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला, ‘द राजा साब’ की सफलता के लिए दुआ मांगने पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे संजय दत्त, पूजा करके लिया बाबा का आशीर्वाद (Sanjay Dutt visits Kathmandu’s Pashupatinath Temple Amidst The Raja Saab releases, Offers Prayers)

संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों अपनी फिल्मों 'धुरंधर' (Dhurandhar) की सक्सेस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच संजय दत्त और प्रभास (Prabhas) की फ़िल्म 'द राजा साब' (The Raja Saab) रिलीज हो चुकी है. इस मच अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' की थिएट्रिकल रिलीज़ के बीच शुक्रवार, 9 जनवरी को संजय दत्त काठमांडू स्थित मशहूर पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना करके बाबा का आशीर्वाद लिया.

Sanjay Dutt

संजय दत्त पर्यटन को बढ़ावा देने और एक कसिनो के उद्घाटन के लिए काठमांडू पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. काठमांडू पहुंचते ही सबसे पहले वो बाबा के दर्शन करने पवित्र हिंदू तीर्थस्थल पशुपतिनाथ मंदिर (Sanjay Dutt visits Pashupatinath Temple) पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग और भैरव की पूजा अर्चना की और बाबा के समक्ष हाथ जोड़कर प्रार्थना की.

Sanjay Dutt

माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला पहने, हाथ जोड़े संजय दत्त पूरी तरह से भक्ति भाव में डूबे दिखाई दिए. वो कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर पहुंचे थे. जैसे ही वो मंदिर से बाहर आये, उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं, जिसमें मंदिर परिसर के आसपास की हलचल कैद हुई हैं. संजय के दर्शन के बाद जैसे ही बाहर निकले, बड़ी संख्या में फैंस जमा हो गए. संजय ने हाथ जोड़कर फैंस के अभिवादन किया और गाड़ी में बैठकर निकल गए और मुंबई के लिए रवाना हो गए.

Sanjay Dutt

मारुति निर्देशित फिल्म 'द राजा साब' रिलीज़ हो चुकी है. इस फ़िल्म में संजय दत्त एक खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं. संजय और प्रभास के अलावा इस फ़िल्म में बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

Sanjay Dutt

Share this article