प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding) हो चुकी है. दोनों अब पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों ने दो रीति-रिवाजों से शादी की. पहली क्रिश्चियन और दूसरी हिंदू. क्रिश्चियन मैरिज 1 दिसंबर को थी वहीं 2 तारीख को हिंदू रीति से शादी हुई. इससे पहले प्रियंका की हल्दी, मेहंदी और संगीत की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. संगीत (Sangeet) की तस्वीरों (Pictures) को देख कार्यक्रम की भव्यता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

प्रियंका की संगीत सेरेमनी में निक के पूरे परिवार के अलावा विदेशी दोस्त भी शामिल हुए. वहीं प्रियंका के करीबी रिश्तेदारों के साथ पूरा अंबानी परिवार भी मौजूद था. ईशा अंबानी, प्रियंका की ख़ास दोस्तों में से एक हैं. ईशा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके संगीत पर खूब डांस किया.
प्रियंका के जेठ-जिठानी भी स्टेज पर नाचते नजर आ रहे हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो डोली में बैठकर स्टेज पर आते हुए दिखाई दे रही हैं. प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर #priyankanickwedding के साथ पोस्ट किया गया है. प्रियंका और निक शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब उनके फैंस को शादी की तस्वीरों का इंतजार है.
https://www.instagram.com/p/Bq6UB7Xn-m-/
https://www.instagram.com/p/Bq5cUG6n_Y4/
https://www.instagram.com/p/Bq5OqXTnLMB/
ये भी पढ़ेंः
प्रियंका-निक की संगीत सेरेमनी का फ़र्स्ट लुक… देखें पिक्चर्स (Priyanka-Nick Wedding: First Pics From Sangeet Ceremony Out)