परफेक्ट फिगर (Figure Correction) बहुत कम लोगों को नसीब होता है, लेकिन आप अगर चाहें, तो सही स्टाइलिंग के ज़रिए अपनी इन कमियों को छुपाकर ख़ूबसूरत ऩज़र आ सकती हैं.अगर हाइट कम है और मोटी हैं तो
* जितना हो सके अपने लुक को सिंपल रखें.
* आप ड्रेप्ड टॉप्स और ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं. इन कपड़ों में बॉडी स्ट्रक्चर हाईलाइट नहीं होता, जिससे ब्रॉडनेस भी छिप जाती है और हाइट भी अच्छी लगती है.
* आप लॉन्ग फ्लोई टॉप्स भी ट्राई कर सकती हैं.
* बूटकट बॉटम्स के साथ हाई हील्स या वेजेज़ पहनें.
* फ्लोर लेंथ ड्रेसेज़ हाई हील्स के साथ पेयर कर
सकती हैं.
क्या न करें?
* स्लीवलेस व इन कट स्लीव्स अवॉइड करें.
* इसके अलावा आप हॉरिज़ॉन्टल स्ट्राइप्स और फ्लैट फुटवेयर्स भी अवॉइड करें.
* आप कभी भी लेयरिंग ट्राई न करें.
गर्दन छोटी व मोटी हो तो
* वी नेकवाले या बड़े गलेवाले टॉप्स पहनें.
* शॉर्ट व चंकी ज्वेलरी की बजाय एक लंबी पतली चेन से अपने लुक को एक्सेसराइज़ करें.
क्या न करें?
* स्मॉल राउंड नेक, कॉलर्स व हाई नेकवाले टॉप्स अवॉइड करें.
* जहां तक हो सके, शर्ट्स अवॉइड करें.
* अपने बॉडी पोश्चर पर भी ध्यान दें. लंबी दिखने के लिए हमेशा सीधी बैठें.
बस्टलाइन ज़्यादा चौड़ी हो तो
* ग्राफिक नेकलाइन्स और शॉर्टर वी नेकवाले टॉप्स ख़ास आपके लिए हैं.
* डार्क शेड या ज्वेल्ड टोन के सॉलिड कलर्स के टॉप सिलेक्ट करें.
* स्कार्फ यूज़ करें. यह आपको टॉल लुक देगा.
क्या न करें?
* बहुत ज़्यादा कलर कॉन्ट्रास्ट से बचें.
* हॉरिज़ॉन्टल स्ट्राइप्स, कॉम्प्लीकेटेड प्रिंट्स और चंकी ज्वेलरी हमेशा
अवॉइड करें.
* एम्पायर कट्स अवॉइड करें.
हिप्स बड़े हों तो
* हिप्स कवर हो जाएं, ऐसे लंबे टॉप्स पहनें.
* आपको पेपलम्स ट्राई करने चाहिए.
* आपके लिए लॉन्ग टॉप्स और शिफ्ट ड्रेसेज़ आइडियल हैं.
* डार्क कलर्ड डेनिम्स और पैंट्स पहनें. बूट कट बॉटम्स भी आप पर अच्छे लगेंगे.
क्या न करें?
* आप लो वेस्ट बॉटम्स अवॉइड करें.
* इसके अलावा शॉर्ट टॉप्स और स्किनी जींस भी अवॉइड करें.
* फ्लैट फुटवेयर्स की बजाय हील्स में आप ज़्यादा अच्छी दिखेंगी.
कमर चौड़ी हो तो
* लॉन्ग टॉप्स व ट्यूनिक्स, कफ़्तान और स्ट्रेट कट स्टाइल के टॉप्स आपके लिए आइडियल हैं.
* पेपलम टॉप के साथ बेल्ट ऐड करें.
* एम्पायर लाइन्स, पेपलम्स, इल्यूज़न प्रिंट्स, ड्रेप्स, नॉट्स और मिड वेस्ट सिल्हॉट्स ख़ास आपके लिए हैं.
क्या न करें?
* फिटेड या शॉर्ट टॉप्स कभी ना पहनें.