गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के समय हर तरफ़ हर कोई गणेश भक्ति के रंग में रंगा दिखाई देता है. इसमें सेलिब्रेटीज़ (Celebrities) भी पीछे नहीं है. फिर चाहे वो फिल्मी सितारे हों या टीवी स्टार्स. टीवी-फिल्मों की तरह सितारे व्यक्तिगत जीवन में भी गणेश उत्सव को पूरे हर्षोल्लास व धूम-धड़ाके के साथ मनाते हैं. आज भी कलाकारों ने पूरी श्रद्धा व धूमधाम से गणेश भगवान को अपने घर में स्थापित किया है.
हर साल कपूर फैमिली, रणबीर कपूर, अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, सलमान ख़ान, संजय दत्त, रितेश देशमुख इत्यादि स्टार्स के यहां श्रीगणेशजी के आगमन की ख़ूब धूम रहती है.
यह भी पढ़ें: इन गानों के साथ कीजिए बप्पा का स्वागत (Ganesh Chaturthi Special Songs)
इस बार पति राज कुंद्रा व बेटे विवान के साथ गणपति बप्पा को घर लाने की ख़ुशी शिल्पा शेट्टी के चेहरे देखते ही बन रही थी. वे पूरी तरह से भगवान गणेशजी के भक्ति में रंगी थीं. उनके अलावा माधुरी दीक्षित, सोनू सूद, रश्मि देसाई, देवलीना भट्टाचार्य, कांची सिंह, शरद मल्होत्रा, रूबीना दिलेक, डेज़ी शाह कलाकार भी गणेशजी की पूजा-वंदना में मग्न रहे. सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं! आइए देखते हैं कलाकारों को ईश्वर की भक्ति में डूबे…
.
भक्ति के साथ अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने अपनी फिल्म ‘सुई धागा’ का प्रमोशन भी कर डाला. सही है, बोलो गणपति बप्पा मोरया!