एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर बनेंगे अनुपम खेर! फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ (First Look! Anupam Kher To Play Manmohan Singh)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की बायोपिक में नज़र आएंगे. उन्होंने टि्वटर पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है. फिल्म का नाम है द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, जोसंजय बारू की किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं विजय रत्नाकर, जबकि फिल्म का कहानी लिखी है हंसल मेहता ने. फिल्म 2018 में रिलीज होगी.
https://twitter.com/AnupamPkher/status/872288677724073986