अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की बायोपिक में नज़र आएंगे. उन्होंने टि्वटर पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है. फिल्म का नाम है द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, जो संजय बारू की किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं विजय रत्नाकर, जबकि फिल्म का कहानी लिखी है हंसल मेहता ने. फिल्म 2018 में रिलीज होगी.
https://twitter.com/AnupamPkher/status/872288677724073986
Link Copied
