Close

घर में रखें इन 5 फेंगशुई चीज़ों को, तो होगा धन और सेहत में लाभ (For Health, Wealth And Prosperity, Keep These 5 Fengshui Showpiece In Your Home)

Fengshui Showpiece, Home बाज़ार में कई तरह के फेंगशुई आइटम्स, जैसे- लाफिंग बुद्धा, चाइनीज़ क्वाइन, चायनीज़ बेल्स आदि चीज़ें मिलती हैं,  जिन्हें घर में रखने से धन में वृद्धि, अच्छी सेहत, सुखी दांपत्य जीवन और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में बहुत लाभ होता है. हम यहां पर ऐसे ही फेंगशुई आइटम्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है.

Fengshui Showpiece, Home बेल्स (घंटी) आप अपने घर में बेल्स को ख़ास जगह दे सकती हैं. फेंगशुई के अनुसार, बेल्स से निकलने वाली मधुर आवाज़ बेहद शुभ होती है. इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कहां रखें? फेंगशुई बेल्स को मुख्य द्वार या खिड़की की तरफ़ टांग दें, ताकि हवा से जो मधुर आवाज़ उत्पन्न हो और सकारात्मक ऊर्जा के संचार में तेज़ी आए. Fengshui Showpiece, Home वेल्थ स्टोन वेल्थ स्टोन देखने में बहुत खूबसूरत नज़र आते हैं. चूंकि ये अट्रैक्टिव होते हैं, इसलिए होम डेकोर के काम भी आते हैं. इनकी मौजूदगी से आर्थिक लाभ होता है, इसलिए इन्हें अपने घर में ख़ास जगह दे सकती हैं. कहां रखें? दक्षिण-पश्‍चिम या उत्तर पूर्व दिशा में वेल्थ स्टोन रखने से घर में रुपयों-पैसों की कमी नहीं होती. ये स्टोन्स घन को आकर्षित करते हैं. Fengshui Showpiece, Home वेल्थ बाउल वेल्थ स्टोन और वेल्थ बाउल में बहुत ज़्यादा फ़र्क़ नहीं होता. वेल्थ स्टोन की तरह वेल्थ बाउल भी आर्थिक दृष्टि से शुभ माने जाते हैं. इन्हें घर में रखने धन में वृद्धि होती है. कहां रखें वेल्थ स्टोन की तरह वेल्थ बॉउल को भी घर की दक्षिण-पश्‍चिम या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है. यह भी पढ़ें: फेंगशुई के इन लकी चार्म से दूर करें निगेटिव एनर्जी Fengshui Showpiece, Home चार्म कार्ड्स फेंगशुई के अनुसार, चार्म कार्ड्स भी शुभ फलदायी होता है. ये कई तरह के होते हैं, जैसे- सुख-शांति के लिए, सम्मान के लिए, पैसों के लिए, बच्चों के लिए, स्वास्थ्य के लिए, करियर के लिए आदि. अपनी ज़रूरत के अनुसार आप कोई भी कार्ड अपने पास रख सकते हैं. कहां रखें: चार्म कार्ड्स को आप अपने घर, अलमारी, पर्स या बैंक लॉकर में भी रख सकते हैं. Fengshui Showpiece, Home पिरामिड बाज़ार में फेंगशुई पिरामिड भी उपलब्ध है. ये सेहत और आर्थिक दृष्टि से बेहद लाभदायक होते हैं. इनकी मौजूदगी से घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है. कहां रखें? छोटे साइज़ के पिरामिड को आप ब्रीफकेस, पॉकेट आदि में भी रख सकते हैं. यह भी पढ़ें: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स

Share this article