Close

वीडियो (VIDEO): फील द फोर्स, फोर्स 2 का फर्स्ट लुक (Force 2 Trailer: First Look Out)

डबल एक्शन, डबल फोर्स और दमदार डायलॉग्स से भरपूर है फोर्स 2 का ये दमदार ट्रेलर. ट्रेलर की शुरुआत में एक स्लाइड रखी गई है, जिसमें उन गुमनाम नायकों को इस फिल्म को समर्पित किया गया है, जो देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी तक दे देते हैं, लेकिन उनके नाम और पहचान किसी के सामने नहीं आते हैं. फोर्स 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां फोर्स की ख़त्म हुई थी. ट्रेलर में जहां जॉन अब्राहम मुंबई पुलिस में होने के बावजूद रॉ एंजेट की तरह काम करने की इच्छा जताते हैं, तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा रॉ एजेंट बनी हैं. अभिनव देव के डायरेक्शन में बनी फोर्स 2 सिक्वल फिल्म है और 18 नवंबर को रिलीज़ होगी. ट्रेलर के लॉन्च पर सोनाक्षी ने भारतीय सेना को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समय की ज़रूरत है और हम इसे पूरा होते देखकर बहुत ख़ुश हैं. जॉन ने भी कहा कि वो काफ़ी गर्व महसूस कर रहे हैं और आतंकवाद को जवाब देने का ये सही समय है. आप भी देखिए, फिल्म का ये दमदार ट्रेलर. https://youtu.be/r4O4Xec60_k

Share this article