Close

अक्षय खन्ना को भूल जाएं, उनके पिता विनोद खन्ना थे असली ‘धुरंधर’, कई साल पहले ही कर चुके थे ये वायरल हुआ हुक स्टेप (Forget Akshaye Khanna Vinod Khanna Was Real Dhurandhar, He Gave Us This Viral Hook Step Years Ago)

रणबीर सिंह (Ranveer Singh), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन की फिल्म 'धुरंधर' (Film Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर की धूम चारों तरफ मची हुई है. यहां ताकि सोशल मीडिया पर भी इसी फिल्म की चर्चा हो रही है. लेकिन फिल्म की लाइम लाइट चुरा ली है फिल्म में रहमान डकैत का दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर अक्षय खन्ना ने.

वैसे तो फिल्म धुरंधर में सभी स्टार्स की एक्टिंग की जमकर प्रशंसा हो रही लेकिन अक्षय खन्ना की शानदार एक्टिंग की बात ही अलग है. फिल्म देखने के बाद हर कोई उनका फैन लग रहा है. खास तौर से फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री और उनके डांस ने तो फैंस का दिल हो जीत लिया है.

फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डेकैत नाम का कैरेक्टर निभाया है. रहमान बलूचिस्तान पहुंचकर डांस करता हुआ नजर आता है. उनका ये डांस जमकर वायरल हो रहा है. क्या आपको पता है कि वायरल हुए इस हुक स्टेप को करने का आइडिया अक्षय खन्ना को कहां से था.

इस पुराने वीडियो में अक्षय खन्ना के पिता और सुपरस्टार विनोद खन्ना बिल्कुल यही डांस स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बिल्कुल बेटे अक्षय की तरह विनोद खन्ना भी इसी तरह से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी यही स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें कि फिल्म धुरंधर में अक्षय द्वारा दी किए जाने वाला वायरल हुक स्टेप उनके पिता विनोद खन्ना से प्रेरित है. साल 1989 में लाहौर में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान विनोद खन्ना और जावेद मियांदाद, इमरान खान को डांस फ्लोर पर अपने साथ डांस में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. विनोद खन्ना अपने साथ वहां मौजूद लोगों को भी यही डांस करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अक्षय खन्ना के हुक डांस स्टेप के वायरल होने बाद उनके पिता विनोद खन्ना का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विनोद खन्ना के इस वीडियो को देखने के बाद ये क्लियर हो गया है कि अक्षय खन्ना का वायरल डांस स्टेप उनके पिता विनोद खन्ना से प्रेरित है.

Share this article