Close

गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे हैं अपने जमाने के ये फेमस स्टार्स (Forgotten Bollywood Stars and how they look now)

बॉलीवुड की दुनिया हमारे से जितनी ग्लैमरस दिखती है, अंदर से उतनी ही खोखली है. यहां उगते सूरज को सलाम किया जाता है. जो स्टार हिट फिल्में देता है, उसकी हर ओर पूछ होती है और जैसे ही वो पर्दे से दूर होता है, उसे लोग भूल जाते हैं. हम आपको  कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जो फिलहाल ग्लैमर की दुनिया से काफी दूर हैं. कुमार गौरव Kumar Gaurav लव स्टोरी, तीसरी कसम और कांटे जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके कुमार गौरव की शादी संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से हुई है. वे काफी समय से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं. चंद्रचूड़ सिंह Chandrachud Singh बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह जिन्होंने फिल्म माचिस के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है उन्होंने  बॉलीवुड में कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं हुई और वे फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं. उदय चोपड़ा Uday Chopra फिल्मी दुनिया से गायब अभिनेता उदय चोपड़ा को तो अब पहचान पाना भी मुश्किल है. उदय 46 साल के हैं और अभी तक शादी नहीं की है. साल 2000 में रिलीज शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें से यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने डेब्यू किया था. फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन उदय चोपड़ा का करियर छलांगें नहीं मार पाया. अविनाश वाधवन Avinash Wadhawan अविनाश वाधवन बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने अभिनेता है, वह गीत , आई मिलन की रात, मीरा का मोहन जुनून, दिल की बाजी आदि कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन वह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए जहां पहुंचना चाहते थे उसके बाद वो सुपरहिट सीरियल बालिका वधू में भी नजर आए थे. अनु अग्रवाल  Anu Agrawal 1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को घर-घर में पहचान दिलाई. हालांकि इस फिल्म में बाद वो कुछ और फिल्मों में भी दिखीं, लेकिन जो कामयाबी उन्हें आशिकी ने दी, वो किसी और फिल्म ने नहीं दी. मासूम सी सूरत और 'गर्ल नेक्स्ट डोर' इमेज वाली अनु का फिल्मी सफर ज्यादा वक्त तक नहीं चला. 1996 तक आते -आते अनु बड़े पर्दे से गायब हो गईं और उन्होंने अपना रुख योग और अध्यात्म की तरफ कर लिया. फैजल खान Faizal Khan फिल्म  मेला  में फैजल खान ने आमिर खान के दोस्त की भूमिका निभाई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि फैजल खान आमिर खान के सगे भाई हैं हालांकि आमिर और फैजल के रिश्ते अब अच्छे नहीं हैं. सुमीत सहगल Sumit Sehgal सुमीत सहगल ने संजय दत्त, गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बहुत से स्टार्स के साथ काम काम किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उनकी बेटी ने अजय देवगन की फिल्म शिवाय के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हरमन बावेजा Harman Baweja एक्टर हरमन बावेजा ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो उस वक्त माना जा रहा था कि आने वाले समय में वो सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर देंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. हरमन जल्द ही इंडस्ट्री से गायब हो गए. फिल्म निर्देशक हैरी बावेजा और निर्माता पम्मी बावेजा के बेटे हरमन ने साल 2008 में फिल्म लव स्टोरी 2050' से डेब्यू किया था. साल 2009 में हैरी बावेजा ने अपने बेटे के लिए रोमांटिक फिल्म व्हॉट्स योर राशि बनाई. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुईं. अब उनके लुक में भी बदलाव आ गया है. यहां तक कि पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा.

Share this article