Close

‘फोर मोर शॉट्स’ फेम मानवी गागरू ने कॉमेडियन कुमार वरुण संग लिए सात फेरे, सामने आईं शादी की तस्वीरें (‘Four More Shots Please’ Fame Maanvi Gagroo Ties The Knot With Kumar Varun, See Wedding Photos)

एक्ट्रेस मानवी गागरू ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी ख़ुशी को सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है. मानवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि मानवी गागरू स्टैंड अप कॉमेडियन कुमार वरुण के साथ शादी की बंधन में बंध गई हैं.

कई वेब सीरीज़ में काम कर चुकी एक्ट्रेस मानवी गागरू और स्टैंडअप कॉमेडियन कुमार वरुण ने चट मंगनी पट ब्याह करके सबको चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने  पिछले महीने जनवरी में ही अपनी सगाई की घोषणा की थी. और सगाई के कुछ हफ़्तों बाद कपल ने फटाफट शादी करके सबको सरप्राइज दे दिया है.

इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी के बाद मानवी और कुमार ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. शेयर की गई तस्वीरों में दुल्हन बनी रेड कलर की साड़ी पहने हुए बेहद सुंदर लग रही है. वहीं दूल्हा बने कुमार वरुण वाइट कलर की शेरवानी में नज़र आए.

शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने लिखा- फैमिली और क्लोज़  फ्रेंड्स की मौजूदगी में आज इस स्पेशल तारीख 23 फरवरी को शादी रचा ली है. आप लोगों ने हमें बहुत प्यार और सपोर्ट दिया। हम अपनी ज़िंदगी की नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इसी तरह से अपना प्यार हमें बांटते रहिएगा।  Happy #2323 #KGotVi.”

कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनके  फ्रेंड्स ने कपल को शादी की बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं. सेलेब्स न्यूली मैरिड कपल को खूब ढेर सारी शुभकामनायें दे रहे हैं.

वेब सीरीज़ 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की राइटर इशिता मोइत्रा ने शादी की बधाई देते हुए लिखा- "बधाई हो मेरी जान. आप दोनों को केवल शुभकामनाएं.” हिना खान ने कपल को विश करते हुए ढेर सारी बधाई प्यार और आशीर्वाद दिया है. मौनी रॉय ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कहा,“आप दोनों को नए जीवन की शुरुआत करने के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.''

इसके अलावा मल्लिका दुआ, सयानी गुप्ता, गौहर खान, अभिषेक बनर्जी, कोंकणा सेन शर्मा, कुबेर सैत, सृति झा, जितेंद्र कुमार सहित अनेक सेलेब्स ने कपल को  विश किया.

Share this article