बेवॉच का इंटरनेशनल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म के पहले ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा को भले ही चंद सेकंड की जगह मिली थी, लेकिन इस ट्रेलर में प्रियंका ने धूम मचा दी है. फिल्म में प्रियंका हंटले क्लब की ओनर बनी हैं और ट्रेलर में विन डीज़ल को अपना इंट्रोडक्शन देती हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम है विक्टोरिया लीड्स. जहां फिल्म में वो विलेन बनी हैं, तो वहीं ड्वेन जॉनसन एक रफ-एंड-टफ लाइफगार्ड के रोल में हैं. बीच, बिकिनी और ढेर सारे ड्रामे के साथ तैयार है
बेवॉच का ये इंटरनेशनल ट्रेलर. आप भी देखें.
https://www.youtube.com/watch?v=uo2F1eRpMoI
- प्रियंका सिंह