Close

#Karwa Chauth Special: आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ तक- पति की लंबी उम्र के लिए ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रखेंगी व्रत, इन एक्ट्रेसेस का है ये पहला करवा चौथ (From Alia Bhatt To Katrina Kaif- These Actresses Will Be Celebrates First Karwa Chauth)

करवा चौथ का त्योहार बॉलीवुड में बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. बॉलीवुड में ऐसी अनेक एक्ट्रेसेस हैं, जिनका ये पहला करवा चौथ है. शादी के बाद पहली बार ये एक्ट्रेसेस अपने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखेंगी. चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में:

करवा चौथ आने वाला है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाए जाने वाले इस त्योहार पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद व्रत तोड़ती हैं. आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस- सभी करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनका ये पहला करवा चौथ है, जैसे-कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, मौनी रॉय आदि.

आलिया भट्ट- रणबीर कपूर

लगभग 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के चंद महीनों बाद ही कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा सोशल मीडिया पर करके सबको चौंका दिया था. जल्द ही मम्मी बनने वाली आलिया भट्ट का यह फर्स्ट करवा चौथ है. उनके चाहने वालों को बड़ी बेसब्री से इंतजार आलिया भट्ट के करवा चौथ की फोटोज का इंतज़ार है.

कैटरीना कैफ-विकी कौशल

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने पिछले साल दिसंबर में साथ फेरे लिए और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. कपल की ग्रैंड वेडिंग राजस्‍थान के सवाई माधोपुर में हुई थी. कई दिनों तक कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे. शादी के बाद ये कैटरीना का पहला करवा चौथ है.

रिचा चड्डा और अली फजल

कुछ दिन पहले ही  रिचा चड्डा और अली फजल शादी के बंधन में बंधे हैं. न्यूली वेड कपल ने बड़ी धूमधाम के साथ शादी रचाई है. उनकी शादी की फोटोज़ और वीडियोज सोशल मीडिया पर आज तक वायरल ही रहे हैं. रिचा का भी इस बार पहला करवा चौथ है.

मौनी रॉय-सूरज नाम्बियार

नागिन गर्ल मौनी रॉय का भी ये पहला करवा चौथ है. टीवी एक्ट्रेस ने 27 जनवरी 2022 में सूरज नाम्बियार के साथ शादी रचाई थी. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी रॉय की जमकर तारीफ हुई है. दर्शकों को आलिया के किरदार से ज्यादा मौनी का किरदार अच्छा लगा.

अंकिता लोखंडे-विक्‍की जैन

पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादी में शामिल होने के लिए गई थी. शादी में एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कपल ने पिछले साल दिसंबर में दोनों ने सात फेरे लिए थे और ये अंकिता लोखंडे का फर्स्ट करवा चौथ है.

विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर

हैप्‍पी मैरिड कपल ने इस साल फरवरी में शादी की है और ये शीतल ठाकुर का फर्स्ट करवा चौथ है.

करिश्‍मा तन्‍ना-वरुण बांगरा

टीवी एक्ट्रेस ने फरवरी 2022 में  रियल स्‍टेट बिजनेसमैन वरुण बांगरा के साथ सात  फेरे लिए. एक्ट्रेस अपना फर्स्ट करवा चौथ सेलिब्रेट करने को रेडी है.

और भी पढें: ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट से सलमान खान ने शेयर कीं स्टाइलिश तस्वीरें, वाइट शर्ट में दिखाई दिया भाईजान का स्वैग (Salman Khan Shares New Pics From ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’)

Share this article