Close

‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट से सलमान खान ने शेयर कीं स्टाइलिश तस्वीरें, वाइट शर्ट में दिखाई दिया भाईजान का स्वैग (Salman Khan Shares New Pics From ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’)

सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्म के शूट में से अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. वाइट शर्ट पहने हुए इन तस्वीरों में सलमान के चेहरे पर 'प्रेम' की चमक दिखाई दे रही है. भाईजान का स्वैग देखकर फैंस भी कह रहे हैं सबकी जान सलमान खान.

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस को उनकी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है. एक्टर की इस अपकमिंग फैमिली फिल्म में पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज़ गिल भी है. हाल ही में सुपरस्टार ने अपकमिंग फैमिली फिल्म  के सेट से अपनी स्टील्स शेयर की हैं. इन स्टिल्स फोटोज में सलमान खान बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं.

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म में से अपनी लेटेस्ट स्टिल्स शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'बारिश के दिन के नाम'. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में एक्टर दबंग स्टाइल  में कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कहीं देख रहे हैं. दूसरी फोटो में सलमान किसी को घूरते हुए नजर आ रहे हैं और उनके फेस पर हल्की सी मुस्कुराहट दिखाई दे रही है.

इस डैशिंग तस्वीरों में  सलमान खान व्हाइट एंड ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं जिसमें उनका स्वैग देखते ही बन रहा है. जैसे एक्टर ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, बस  फिर क्या था देखते ही देखते तस्वीरें  वायरल होने लगी.

फैंस ने सलमान खान के कमेंट सेक्शन को रेड हार्ट और फायर वाले एमोजिस से भर दिया. कोई एक्टर को सबसे बड़ा मेगा स्टार कह रहा है, तो कोई सबकी जान भाईजान सलमान खान. कोई लिख रहा है हमेशा से बवाल तो कोई भाई को ट्रेंडसेटर बता रहा है.

और भी पढ़ें: नीना गुप्ता ने याद किया ‘गुडबाय’ को-एक्टर अरुण बाली को, दिल को छू लेनेवाला नोट लिखने के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो (Neena Gupta Remembers ‘Goodbye’ Co-Actor Arun Bali With Heartfelt Note, Shares Throwback Pic)

Share this article