टीवी के हिट शो 'साथ निभाना साथिया' में संस्कारी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी को भला कौन नहीं जानता है? इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीवी की गोपी बहू ने अपनी दमदार अदायगी से हर किसी का दिल जीता है, लेकिन वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं और उनकी ज़िंदगी से कई विवाद जुड़े हुए हैं. आइए जानते हैं फर्जी सगाई से लेकर जेल जाने तक, छोटे पर्दे की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी से जुड़े विवाद...
देवोलीना भट्टाचार्जी का जन्म 22 अगस्त 1985 को असम के शिवसागर में हुआ था. बेशक देवोलीना ने टीवी की संस्कारी बहू बनकर घर-घर में अपनी जगह बनाई, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी गलतियां भी कर दीं, जिसके चलते वो विवादों में भी फंस गईं और विवादों के चलते वो खूब सुर्खियों में भी रहीं. यह भी पढ़ें: 38 की हुईं गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी, पति के साथ सेलिब्रेट किया शादी के बाद अपना पहला बर्थडे, रोमांटिक अंदाज़ में पत्नी के गालों को चूमते दिखे शहनवाज़ शेख… (Devoleena Bhattacharjee Celebrates Her First Birthday After Marriage With Husband Shanwaz Shaikh, See Pictures)
आपको जानकर हैरानी होगी कि देवोलीना एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, बल्कि उन्होंने कोरियोग्राफर बनने का ख्वाब लेकर मुंबई का रुख किया. साल 2010 में मुंबई आने पर उन्होंने सबसे पहले डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 2' में हिस्सा लिया, लेकिन वो इस शो का खिताब जीतने में नाकाम रहीं. इसी शो के बाद देवोलीना की एक्टिंग की दुनिया में एंट्री हो गई.
टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद देवोलीना ने 'संवारे सबके सपने प्रीतो' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था. इस सीरियल में उन्होंने गुरबानी ढिल्लों का किरदार निभाया था. इस सीरियल से एक्ट्रेस को कोई खास कामयाबी नहीं मिली, लेकिन फिर जब उन्होंने सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाया तो उन्हें दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी मिली.
टीवी पर शोहरत हासिल करने के साथ-साथ देवोलीना का नाम विवादों से भी जुड़ा. कुछ समय पहले अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ शादी के चलते एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. उससे पहले वो फर्जी सगाई को लेकर भी ट्रोल हुई थीं. दरअसल, उन्होंने अपने को-स्टार विशाल सिंह के साथ सगाई की फोटोज़ शेयर की थीं, जिसे देवोलीना ने बाद में प्रैंक बताया था. यह भी पढ़ें: बिना ब्लाउज़ के ट्रेडिशनल बंगाली अवतार में देवोलीना भट्टाचार्जी लगीं बेहद ग्लैमरस… माथे पर बिंदी, हाथ-पैरों में आलता और बालों में गजरे के साथ एक्ट्रेस के प्योर लुक पर फ़ैंस हुए फ़िदा (Devoleena Bhattacharjee Looks So Pure And Glamorous In Bengali Traditional Avatar, See Pictures)
देवोलीना अपने को-स्टार नवलीन कौर के साथ झगड़े को लेकर भी लाइमलाइट में रह चुकी हैं, जबकि एक्ट्रेस वंदना विठलानी के साथ भी वो विवादों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. एक्ट्रेस पुलिस और कोर्ट के चक्कर भी लगा चुकी हैं. आपको बता दें कि साल 2016 में उन्होंने एक्ट्रेस उत्कर्षा नाइक के खिलाफ पेटा में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा वो मुंबई के एक बड़े कारोबारी की हत्या के मामले में जेल भी जा चुकी हैं.