अपनी बेहतरीन एक्टिंग और एक से बढ़कर एक अच्छी फिल्में देने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजकल अपनी फैमिली लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं. इससे पहले तक लोग यही समझते थे कि उनकी मैरिड लाइफ में सब ठीक ठाक चल रहा है, लेकिन जब पिछले दिनों उनके बर्थडे पर उनकी पत्नी आलिया ने उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तलाक की नोटिस भेजी, तब से नवाजुद्दीन तलाक की खबरों की वजह से खबरों में हैं.
और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी करीब 15 सालों से साथ हैं, लेकिन अब आलिया ने अलग होने का फैसला किया है. आलिया सिद्दीकी ने ईमेल और व्हाट्सएप्प के ज़रिए लीगल नोटिस भेजकर तलाक और मैटेनेंस मांगा है. साथ ही उन्होंने नवाजुद्दीन के परिवार पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं.
आज भले ही आलिया और नवाजुद्दीन अलग होने जा रहे हों, लेकिन एक समय था जब उनकी लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग हुआ करती थी और दोनों एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते थे.
पहले थीं अंजना किशोर पांडेय, फिर बनीं आलिया
आलिया सिद्दीकी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई सालों के लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की थी. आलिया सिद्दीकी का असली नाम अंजना किशोर पांडेय है. उन्होंने शादी के बाद अपना नाम आलिया सिद्दीकी कर लिया. दोनों 15 सालों से साथ थे. शादी से पहले भी दोनों लंबे वक्त तक लिव इन में भी रहे थे.
काफी ट्विस्ट भी रहा दोनों की लव लाइफ में
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था कि शादी से पहले वह अंजली के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन अंजली काफी गुस्सा करती थीं और कई बार नाराज होकर अपने दोस्त के यहां चली जाती थीं और लंबे वक्त तक वापस नहीं आती थीं. एक बार ऐसी ही किसी बात पर बात बढ़ गई और उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद उनकी मां ने उनकी शीबा से शादी तय कर दी और शादी हो भी गई. लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दोनों का तलाक हो गया. शीबा से तलाक होने के बाद नवाज और आलिया फिर से मिले और दोनों ने शादी का फैसला किया. शादी के बाद अंजली ने अपना नाम आलिया कर लिया. उनके दो बच्चे भी हैं.
5 रुपये उधार लेकर किया खिलाया थे ब्रेकफास्ट नवाज़ुद्दीन ने खुद एक बार कहा था- हम दोनों एक बहुत खुश हैं. आलिया और मेरी बहुत अच्छी ट्यूनिंग है. हमने बुरे से बुरा समय साथ बिताया है. एक समय ऐसा भी था जब मैं उससे दूर था और उसके पास मुझे कॉल करने के लिए एक रुपये भी नहीं होते थे. एक बार तो मैंने खुद अपने दोस्त से 5 रुपए उधार लेकर आलिया को ब्रेकफास्ट खिलाया है.' जासूसी का भी आरोप लग चुका है एक बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर अपनी पत्नी की जासूसी का आरोप भी लगा था, लेकिन तब आलिया खुद एक फेसबुक पोस्ट कर नवाजुद्दीन के साथ खड़ी हो गई थीं और सभी का मुंह बंद कर दिया था और तब आलिया ने जमकर नवाज़ुद्दीन की तारीफ भी की थी. |
आखिर क्यों बिगड़े दोनों के संबंध?
सूत्रों के अनुसार इसकी वजह है दो-तीन साल पहले नवाजुद्दीन की आत्मकथा, जिसमें उन्होंने खुलकर अपने विवाहेतर संबंधों का जिक्र किया था. बताया जाता है कि यह बात उनकी पत्नी को बहुत नागवार गुजरी और तभी से उनके संबंध बुरी तरह बिगड़ते चले गए.
आलिया तलाक की वजह 'टॉर्चर' बताती हैं
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने इस रिश्ते के टूटने के बारे में खुलकर बात की, "हमारी शादी में काफी पहले से ही प्रॉब्लम शुरू हो गई थी, लेकिन मैंने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की, चीजों के ठीक होने का इंतजार किया, लेकिन कुछ नहीं बदला. मेरा आत्मसम्मान पूरी तरह से खत्म हो गया था. उनके परिवार के शारीरिक और मानसिक टॉर्चर से मैं थक चुकी थी. जब आप किसी रिश्ते को 10 साल देते हैं और इतने सालों बाद आपको ये एहसास होता है कि उसकी जिंदगी में आपके लिए खास जगह ही नहीं है, तो बहुत कुछ बदल जाता है. हालांकि नवाज ने मुझ पर कभी हाथ नहीं उठाया, लेकिन उनका हमेशा चिल्लाना और झगड़ा मेरी सहनशक्ति के बाहर हो गया था."
एक अच्छे इंसान नहीं बन पाए नवाज
आलिया ने नवाजुद्दीन के बारे में बताते हुए ये भी कहा, "भले ही कितने बड़े एक्टर आप बन गए हों, लेकिन अगर आप अच्छे इंसान नहीं बन पाए या अगर आप अपने बच्चों और पत्नी का सम्मान नहीं कर सकते तो क्या फायदा. मेरे बच्चों को याद भी नहीं है कि उनके पिता उनसे आखिरी बार कब मिलने आए थे. मेरे बच्चों को अपने पिता से मिले हुए 3-4 महीने हो गए हैं, लेकिन उन्हें इस बात की परवाह नहीं है. कुछ लोग फेम नहीं झेल पाते और नवाज उनमें से एक हैं. "
आलिया ने तलाक की नोटिस में अपने बच्चों की कस्टडी भी मांगी है और मेंटेनेन्स की भी मांग कर रही हैं.
बता दें कि 45 वर्षीय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिलहाल अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के अपने गांव बुढाना में हैं और उनकी तरफ से अब तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.