Close

इशिता दत्ता से लेकर दीपिका कक्कड तक, प्रेग्नेंसी के दौरान इन अभिनेत्रियों ने पतियों से करवाई अपनी सेवा (From Ishita Dutta to Dipika Kakar, These Actresses got Their Husbands to Serve Them during Pregnancy)

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपनी सेहत का खास तौर पर ख्याल रखने की नसीहत दी जाती है और जब बात सेलेब्स वाइफ की हो तो फिर क्या कहना? जी हां, टीवी और बड़े पर्दे की कई एक्ट्रेसेस हाल ही में मां बनी हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी ये एक्ट्रेसेस खासा लाइमलाइट में रहीं. खासकर, टीवी एक्ट्रेसेस की बात करें तो अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपने पतियों से अपनी खूब खातिरदारी कराई. प्रेग्नेंसी में पतियों से सेवा करवाने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में इशिता दत्ता से लेकर दीपिका कक्कड़ तक के नाम शामिल हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.

इशिता दत्ता

फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी के किरदार में नज़र आ चुकीं इशिता दत्त हाल ही में मां बनी हैं. इशिता और वत्सल सेठ हाल ही में बेटे के पैरेंट्स बने हैं. आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान वत्सल सेठ ने अपनी पत्नी इशिता का बहुत ख्याल रखा और उनकी खूब सेवा की थी. यह भी पढ़ें: #Good News: शादी के 5 साल बाद गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी बने ट्विन्स बेबी गर्ल और बॉय के पैरेंट्स, कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज (Gautam Rode-Pankhuri Awasthy Became Parents Of Twins Baby Girl And Boy Shared News On Social Media)

सना खान

एक्ट्रेस सना खान और उनके पति अनस सैयद ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में वेलकम किया है. सना ने एक वीडियो शेयर कर दिखाया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पति किस तरह से उनका ख्याल रखते थे. वीडियो में अनस सना के पैर दबाते और उनके जूतों के फीते तक बांधते नज़र आए थे.

दीपिका कक्कड़

छोटे पर्दे के पॉपुलर कपल्स में शुमार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. शोएब ने प्रेग्नेंसी के दौरान पत्नी दीपिका कक्कड़ का खूब ख्याल रखा. अपनी पत्नी की सेवा करने के साथ-साथ शोएब एक्ट्रेस के लिए खाना भी बनाया करते थे.

भारती सिंह

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह जब प्रेग्नेंट थीं, तब भले ही वो अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी एक्टिव थीं, लेकिन उस दौरान उनके पति हर्ष लिंबाचिया उनका पूरा ख्याल रखते थे. प्रेग्नेंसी के दौरान हर्ष अपनी पत्नी भारती के पैरों की मसाज करते थे और कई बार उनके लिए खाना भी बनाया करते थे.

विन्नी धूपर

टीवी एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा धूपर ने भी प्रेग्नेंसी से दौरान पति धीरज धूपर से अपनी खूब सेवा करवाई है. प्रेग्नेंसी में विन्नी के मूड़ स्विंग्स को देखते हुए धीरज धूपर हर तरह से उन्हें खुश रखने की कोशिश करते थे और उनकी खूब खातिरदारी किया करते थे.

देबिना बनर्जी

टीवी की सीता देबिना बनर्जी शादी के कई साल बाद जब प्रेग्नेंट हुईं तो प्रेग्नेंसी के दौरान पति गुरमीत चौधरी ने उनकी खूब खातिरदारी की. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक्टर पति से ढेरों काम करवाए थे और एक्टर ने भी अपनी पत्नी की हर ख्वाहिश पूरी की. यह भी पढ़ें: देबिना बनर्जी ने बार्बी थीम पर रखी सुपर क्यूट हाउस पार्टी, दो नन्ही बार्बी- लियाना और दिविशा के साथ मम्मी भी पिंक आउटफिट में बनी हैं बार्बी डॉल… (Debina Bonnerjee Hosts Cute Barbie Themed House Party, See Adorable Pictures)

नेहा मर्दा

शादी के करीब दस साल बाद मां बनीं नेहा मर्दा जब प्रेग्नेंट थीं, तब उनके पति उनकी सेवा में हमेशा तैयार रहते थे. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्प्लीकेशन आ गए थे, जिसके चलते उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई. हालांकि उस दौरान भी उनके पति ने उनका पूरी तरह से ख्याल रखा.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article